हल्द्वानी। हीरानगर केवीएम पब्लिक स्कूल में हाईस्कूल सीबीएसई बोर्ड को परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। प्रियांशी राठौर ने 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया। अनय सिंह ने 95प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान और मध्यमा सिंह ने 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया। अमर दीप कौर ने 94.6, निहारिका पाठक ने 94.4, वंशिका जैन ने 93.6, प्रवेश पंत ने 93.4, अश्विन पांडे ने 93, शुभम नाथ ने 92.2, काव्यांजलि कर्नाटक ने 91.8, हर्षदीप ने 91.6, विभा यादव ने 91.6, जुनैहरा नूर ने 90.8, शीतल आर्या ने 90.6, कनिष्का मित्तल ने 90.2, अंश गुप्ता ने 90 तथा मोहम्मद अमान परवेज ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम ऊंचा किया। विद्यालय प्रबंधन ने सभी उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है।
हल्द्वानी न्यूज : केवीएम की प्रियांशी ने किया स्कूल टॉप, अनय दूसरे और मध्यमा तीसरे स्थान पर रही
हल्द्वानी। हीरानगर केवीएम पब्लिक स्कूल में हाईस्कूल सीबीएसई बोर्ड को परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। प्रियांशी राठौर ने 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया।…