अल्मोड़ा : सेवारत शिक्षक सीख रहे ​शिक्षण कौशल विकास के गुर

✒️ धौलादेवी में FLN शिक्षक प्रशिक्षण 2022-23 सीएनई रिपोर्टर, पनुवानौला/अल्मोड़ा बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान और स्कूल सेफ्टी पर छह दिवसीय सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण का…


✒️ धौलादेवी में FLN शिक्षक प्रशिक्षण 2022-23

सीएनई रिपोर्टर, पनुवानौला/अल्मोड़ा

बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान और स्कूल सेफ्टी पर छह दिवसीय सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण का उद्घाटन जिला शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा (सीईओ) द्वारा किया गया। इस दौरान शिविर को शिक्षण कौशल विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया गया।

डाइट अल्मोड़ा के डॉ. जोशी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि शिक्षण कौशलों के विकास हेतु यह प्रशिक्षण काफी उपयोगी है। जिससे प्रशिक्षण के उपरांत कक्षा कक्ष में बच्चों की संप्राप्ति स्तर में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि भाषाई व गणितीय कक्षाओं की शुद्धता बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु आवश्यक होती है। इससे किसी भी क्षेत्र में सफलता पाई जा सकती है।

उद्घाटन अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा पुष्कर लाल टम्टा द्वारा शिक्षकों का आवाहन किया कि वह पूर्ण सक्रियता के साथ प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रतिभाग करें। उन्होंने शिक्षकों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि प्रशिक्षण का लाभ बच्चों तक अवश्य पहुंचना चाहिए। उन्होंने बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान के महत्व को भी विस्तार से समझाया।

डाइट अल्मोड़ा के वरिष्ठ प्रवक्ता एवं कार्यक्रम समन्वयक हेम जोशी द्वारा ने प्रतिभागियों से चर्चा की। कार्यक्रम समन्वयक विकासखंड धौलादेवी दिनेश चंद्र आर्य ने बताया कि निपुण भारत का उद्देश्य 2026 तक प्रत्येक विद्यालय के बच्चों को बुनियादी साक्षरता एवं संख्या से जोड़ना है।

कार्यशाला में संदर्भदाता कैलाश चंद्र पाण्डेय, सुनीता देवी, बिहारी लाल, कविता जंगपांगी, हेम चन्द्र भट्ट, APF से प्रार्थना एवं अभिषेक कुमार आदि ने भी प्रतिभागियों के साथ चर्चा-परिचर्चा की। कार्यशाला के दूसरे दिन जिला शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा व FLN प्रशिक्षण के जिला संयोजक रेखा गड़िया द्वारा विकासखंड धौलादेवी में प्रशिक्षण का अनुश्रवण किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *