BageshwarBreaking NewsUttarakhand
Bageshwar Breaking: संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
यहां कोतवाली पुलिस क्षेत्रांतर्गत गुरुवार देर रात एक महिला की अचानक तबियत बिगड़ गई। तबियत बिगड़ने पर परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 37 साल की रेखा माजिला पत्नी हरीश सिंह हाल निवासी मजियाखेत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रख दिया। शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया गया। कोतवाल कैलाश नेगी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मामले में किसी ने भी कोई तहरीर नहीं सौंपी है।