सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सोमेश्वर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को अपनी दुकान में अवैध रूप से शराब बेचते व पिलाते पकड़ा। उसे गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा कायम कर लिया। इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति को शराब के नशे में उत्पात मचाने पर गिरफ्तार कर लिया।
चेकिंग के दौरान सोमेश्वर थाना पुलिस ने गिरेछीना रोड पर ग्राम चौड़ा स्थित दुकान पर शंकर सिंह भैसोड़ा, निवासी भैसड़गांव, थाना सोमेश्वर को शराब बेचते व पिलाते पाया। उसकी दुकान से 09 बोतल देशी शराब भी बरामद हुई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा दूसरे मामले में ग्राम सलौज में शराब पीकर उत्पात मचा रहे एक व्यक्ति मुकेश कुमार को पुलिस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया और 06 अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की।