HomeCrimeउत्तराखंड ब्रेकिंग : यहां पिता ने की बेटे की कुल्हाड़ी से हत्या,...

उत्तराखंड ब्रेकिंग : यहां पिता ने की बेटे की कुल्हाड़ी से हत्या, पिता फरार

खटीमा| उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया हैं, यहां पिता-पुत्र के रिश्तों को तार-तार करने वाली घटना का पर्दाफाश हुआ है। जहां एक पिता ने अपने ही बेटे की कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक के चाचा की तहरीर पर फरार आरोपित के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

मिली जानकारी के मुताबिक, ऊधम सिंह नगर में खटीमा के मझोला गांव निवासी 27 वर्षीय हरीश कश्यप पुत्र हरप्रसाद गांव में ही समोसे व पकौड़ी का ठेला लगाता था। वह शुक्रवार को घर पर अकेला था, जब उसकी मां और बहन दिन में करीब दो बजे घर लौटे तो देखा कि हरीश कमरे में खून से लथपथ पड़ा था। मां और बहन के रोने-धोने की आवाज सुनकर गांव के लोग इकट्ठा हुए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हरीश के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया।

पिता ने ही किया बेटे का कत्ल

शनिवार को हरीश के पीलीभीत न्यूरिया गिधौर निवासी चाचा नेतराम की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई, जिसमें उन्होंने कहा है कि उन्होंने ही हरीश की बचपन से परवरिश की थी। जब वह बड़ा हो गया तो वह अपने माता-पिता के साथ मझोला चला आया। उसका पिता हरप्रसाद उससे काफी नाराज रहता था। दोनों के बीच मारपीट भी होती रहती थी। शुक्रवार को जब हरीश अपने कमरे में सो रहा था तभी उसके पिता ने शराब के नशे में कुल्हाड़ी से उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

इधर पुलिस ने शनिवार को शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। कोतवाल नरेश चौहान ने बताया कि पिता हरप्रसाद ने ही अपने बेटे हरीश की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या की है। वह घर से फरार है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रिश्तों का खून! मामी के प्यार में पागल भांजे ने मामा को उतारा मौत के घाट, पढ़ें पूरी खबर

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments