HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी न्यूज : एमबी इंटर कालेज में इंदिरा और प्रदीप अग्रवाल ने...

हल्द्वानी न्यूज : एमबी इंटर कालेज में इंदिरा और प्रदीप अग्रवाल ने रोपे औषधीय पौधे

हल्द्वानी। एमबी इंटर कालेज हल्द्वानी में नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश और एमबी एजुकेशनल ट्रस्ट के सचिव प्रदीप अग्रवाल ने औषधीय पौधे रोपे। इंदिरा हृदयेश ने इस आवसर पर कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम घरों में गमलों में पौधे रोप कर ग्रीन हल्द्वानी—क्लीन हल्द्वानी का सपना साकार करना चाहिए। इस उपलक्ष्य में विद्यालय के प्रधानाचार्य दयाकृष्ण पंत ने हृदयेश व प्रदीप अग्रवाल का धन्यवाद किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के पुरातन छात्रों के संगठन मित्र फाउंडेशन और हर घर पेड़ संस्था ने विशेष योगदान दिया।

आज मुख्य रूप से कासनी, सहजन, आंवला, तुलसी व ऐलोवेरा जैसे औषधीय पौधों को लगाया गया। इस अवसर वरिष्ठ प्रवक्ता हीरा सिंह बिष्ट, प्रवक्ता बीके जोशी, वसीर अहमद, शैलेंद्र वर्मा, क्रीड़ा अध्यक्ष विजय कुमार पांडे, भुवन भास्कर भारती, शशि बाला, गिरी चंद आर्या, समस्त स्टाफ व एनसीसी कैडट्स, पुरातन छात्र नेता वल्लभ जोशी, पार्षद विनोद दानी, तन्मय रावत, दीपक बिष्ट, शरद रावल, मनीष जोशी, विकास सिंघल व मनीष पाल आदि ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments