HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: राज्य में जल्द 04 क्षेत्रीय कार्यकर्ता सम्मेलन करेगी उपपा

अल्मोड़ा: राज्य में जल्द 04 क्षेत्रीय कार्यकर्ता सम्मेलन करेगी उपपा

— उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की बैठक में निर्णय

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि पार्टी अगले डेढ़ माह के अंदर राज्य में कार्यकर्ताओं की 04 क्षेत्रीय बैठकें एवं प्रशिक्षण शिविर आयोजित करेगी। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने जगदीश हत्याकांड के खिलाफ चले आंदोलन से उठी मांगें पूरी नहीं की, तो पार्टी जन संगठनों को साथ लेकर दुबारा आंदोलन शुरू करेगी।

उपपा के पार्टी कार्यालय में रविवार को पार्टी की केंद्रीय उपाध्यक्ष आनंदी वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में पार्टी ने 10 दिसंबर के आसपास अल्मोड़ा और बागेश्वर में एक क्षेत्रीय सम्मेलन आयोजित कर संगठन का विस्तार करने का निर्णय लिया। इसके लिए पार्टी उपाध्यक्ष आनंदी वर्मा, केंद्रीय महासचिव नारायण राम की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं की टीम बनाई गई। बैठक में पार्टी नेताओं ने कहा कि पिछले 22 वर्षों में राष्ट्रीय दलों की गलत नीतियों के कारण उत्तराखंड बर्बाद हो चुका है। जिसे बदलने के लिए राज्य की जनता और आंदोलनकारी ताकतों को नए सिरे से सोचने और कार्य करने की जरूरत है। बैठक में नरेश नौड़ियाल, केंद्रीय महासचिव, हीरा देवी नगर अध्यक्ष, हेमा पांडे, मोहम्मद वसीम, धीरेंद्र मोहन पंत, निहारी राम, भावना पांडे, भारती पांडे, राजू गिरी, मोहम्मद साकिब, रमा आर्या, भावना मनकोटी, दीपांशु पांडे आदि लोग शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments