Breaking NewsCrimeUdham Singh NagarUttarakhand
रुद्रपुर ब्रेकिंग : पकड़ा गया यूपी पुलिस के जवान का हत्यारा गौरव चावला, कुछ देर में होगा पूरा खुलासा

रुद्रपुर। बीते वर्ष गदरपुर में हुए यूपी पुलिस के कांस्टेबल मयंक हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डीजी कानून-व्यवस्था अशोक कुमार के बदमाशों की धर पकड़ के सख्त निर्देश के बाद सक्रिए हुई पुलिस ने आज यह पहली सफलता हासिल की है।
डीजी अशोक कुमार के निर्देश पर पुलिस ने फरार आरोपी गौरव चावला पर ढाई हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। इनाम घोषित होने के बाद कांस्टेबल मयंक हत्याकांड का मुख्य आरोपी गौरव चावला पुलिस के हत्थे चढ़ा है। कांस्टेबल मयंक हत्याकांड के मामले में पुलिस चार अन्य हत्या आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। कुछ देर में पुलिस के अधिकारी मामले का पूरा खुलासा करेंगे।