हल्द्वानी (रहस्यमयी आग) : कनेक्शन काटने के बाद भी घर में लग रही आग

हल्द्वानी| मल्ला गोरखपुर के एक घर में चंद्र ग्रहण के दिन से लग रही रहस्यमयी आग शहर में चर्चा का विषय बन गई है। आग…


हल्द्वानी| मल्ला गोरखपुर के एक घर में चंद्र ग्रहण के दिन से लग रही रहस्यमयी आग शहर में चर्चा का विषय बन गई है। आग के डर से परिवार के बच्चे व बुजुर्ग अपना घर छोड़कर किराए पर कमरा लेकर शिफ्ट हो गए हैं। जबकि दो भाई घर के बाहर चारपाई लगाकर सो रहे हैं। घर का बिजली कनेक्शन काटने के बाद भी बिजली के उपकरण फुंकते जा रहे हैं। प्रशासन आग प्रकरण की वैज्ञानिक तरीके कराने की तैयारी कर रहा है।

मुख्य बाजार में भारतीय स्टेट बैंक के पास कमल पांडेय का दो मंजिला मकान है, जिसमें छोटा भाई समेत नौ सदस्य रहते हैं। कमल पांडेय ने बताया कि आठ नवंबर की शाम सात बजे उसके घर में बिजली के बोर्ड में आग लग गई थी। इस आग को स्वजनों की सूझबूझ से बुझा लिया गया था। इलेक्ट्रीशियन को बुलाकर बोर्ड सही करवाया। मगर अगले ही दिन शौचालय में लगे बिजली के बोर्ड में आग लग गई।


दो बार लगी आग से परिवार वालों को फाल्ट होने का शक हुआ। इस पर मीटर से कनेक्शन को हटा दिया, जिससे पूरे घर की बिजली गायब हो चुकी है। इसके बाद भी बेड में बने कबड़ में रखे कपड़े, अलमारी के अंदर, मंदिर व बिस्तर में आग लग चुकी है।

रहस्यमयी परिस्थितियों में लग रही आग से कमल व उसके भाई का परिवार व मां आदि दहशत में हैं। बुजुर्ग व बच्चों को घर के सामने दो कमरे किराए पर लेकर शिफ्ट कर दिया है, जबकि दो भाई रखवाली करने के लिए घर के बाहर सो रहे हैं। घर में लग रही आग से सामान भी हटा दिया गया है। परिवार इस संबंध में देवी-देवताओं की पूजा करवा चुका है।

वहीं, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि वह पुलिस के साथ में घर का निरीक्षण कर चुकी हैं। घर में मंगलवार को आखिरी बार आग लगी है। बुधवार को जब से वह निरीक्षण कर लौटीं, तब से आग नहीं लगी है। बार-बार आग लगने के पीछे कोई साजिश भी हो सकती है। इस मामले की वैज्ञानिक तरीके से जांच कराई जाएगी।

उत्तराखंड: गांवों के विकास के लिए गांव में कैबिनेट की बैठक हो – मुख्यमंत्री धामी



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *