PSN School में KAARWAN- THE MUSICAL GALA – A FAMILY CARNIVAL” का आयोजन

हल्द्वानी| रविवार को PSN – The Persistent Students Nest Sr. Sec. School, Lamachaur में ” KAARWAN- THE MUSICAL GALA – A FAMILY CARNIVAL” का आयोजन…

हल्द्वानी| रविवार को PSN – The Persistent Students Nest Sr. Sec. School, Lamachaur में ” KAARWAN- THE MUSICAL GALA – A FAMILY CARNIVAL” का आयोजन किया गया जिसमें सभी छात्र – छात्राओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया।

इस कार्निवल में शिक्षक/शिक्षिकाओं के निर्देशन में विद्यार्थियों ने विभिन्न स्टॉल लगाए गए जिसमें , “Break the Tooth” , “Find inside the Dirty Nose”, “Limbo Pass”, “Mission Impossible” एवं खाने के स्टॉल जैसे की “Aloo ke Gutke ” , “Pahadi Sana Nimbu” , “Bhel-Puri” , “पानी पूरी”, “पापड़ी चाट” आदि लगाए गए।

कार्निवल में बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। विद्यालय में उपस्थित अभिभावक गण व ग्रामवासियों ने विद्यालय की प्रधानाचार्य डा. मोनिका गोयल मित्तल को इस कार्यक्रम की सफलता की बधाई दी और कार्यक्रम की सराहना की।

कार्निवल में मुख्य अतिथि के रूप में “रेनू शरण” (प्रख्यात समाज सेविका) ने बच्चों को पुरस्कारों से सम्मानित किया।

कार्निवल के अंत में विद्यालय द्वारा अभिभावकों के लिए एक लकी-ड्रा आयोजित किया गया था जिसमें 11 भाग्यशाली अभिभावकों को पुरस्कृत किया गया। प्रथम पुरस्कार, “हर्ष तिवारी” ने जीत कर सब से भाग्यशाली होने का गौरव प्राप्त किया।

विद्यालय के प्रबंध निदेशक डा. अभिषेक मित्तल ने बताया की इस कार्निवल को लगाने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति के मूल मंत्र ‘Learning By Working ‘ से परिचित कराना था जिस से की बच्चे स्वयं कार्य कर अपनी बौद्धिक क्षमता बढ़ाने में सक्षम हों।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *