हल्द्वानी ब्रेकिंग : कर्फ्यूग्रस्त बनभूलपुरा में जारी रहेगी तीन घंटे की ढील – डीएम नैनीताल

हल्द्वानी। कर्फ्यूग्रस्त बनभूलपुरा क्षेत्र के सभी सेक्टरों में आगामी आदेशों तक ढील जारी रहेगी। जानकारी देते हुये जिलाधिकरी सविन बंसल ने बताया कि बनभूलपुरा क्षेत्र मे बनाये गये 5 सेक्टरों में दो चरणों में तीन-तीन घंटे की छूट दी गई थी। विगत दिनों में बलभूलपुरा के निवासियों ने शान्तिपूर्वक एवं अनुशासित ढंग से खरीददारी की और दैनिक आवश्यताओं की वस्तुयें खरीदी। मूल्यांकन अवधि में शान्ति व्यवस्था बनी रही जिसको दृष्टिगत रखते हुये यह निर्णय लिया गया कि बनभूलपुरा के सभी पांचों सेक्टरों में शनिवार से तीन घंटे की ढील प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक जारी रहेगी। उन्होने बताया कि ढील के दौरान खदीददारी व अन्य कार्यो के लिए हर घंटे घर से एक ही सदस्य बाहर आये और घर के जरूरी काम निपटाये। उन्होने बताया कि पूर्व की भांति प्रशासन द्वारा खाद्यान,फल, सब्जी एवं दूध की आपूर्ति यथावत जारी रहेगी। उन्होने बताया कि बनभूलपुरा क्षेत्र के बैंक तयशुदा समय पर कार्य करेंगे। लोगों को नगदी की दिक्कत ना हो इसलिए बनभूलपुरा क्षेत्र के सभी एटीएम खोल दिये गये है।
उन्होंने बनभूलपुरा क्षेत्र मे तैनात किये गये सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों व अन्य अधिकारियों से कहा है कि क्षेत्र मे सौंपे गये दायित्यों का निर्वहन पूरी तत्परता एवं समर्पण भाव से करें।