हल्द्वानी : इंपीरियम स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

हल्द्वानी| इंपीरियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल गौलापार में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ सेंटपॉल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रबंधक जरीना रोल्टर व नरेंद्र…

हल्द्वानी : इंपीरियम स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

हल्द्वानी| इंपीरियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल गौलापार में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ सेंटपॉल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रबंधक जरीना रोल्टर व नरेंद्र शाह ने किया।

विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अपशिष्ट सामग्री का उपयोग करते हुए एलपीजी फायर अलार्म, वायरलेस ट्रांसमिशन, रैन वाटर हारवस्टीम, वैक्यूम क्लीनर रोटेशन एवं रिवोल्यूशन, प्रदूषण यंत्र, ईवीएम मशीन आदि अनेक वस्तुओं का निर्माण किया।

जिसमें जूनियर वर्ग में सृष्टि चिलकौटी प्रथम, उत्कर्ष बिष्ट द्वितीय व दिया तिवारी तृतीय स्थान पर रही। इसके साथ ही सीनियर वर्ग में अभिषेक भट्ट प्रथम, अक्षत चौसाली द्वितीय व तृतीय स्थान पर अनुराग बिनवाल रहे।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक करणवीर सिंह गंगोला, पान सिंह ऐरी, हर्षित बिष्ट प्रधानाचार्य राधा ऐठानी, भूपेंद्र बोहरा व समस्त अध्यापक अध्यापिकायें उपस्थित रही।

उत्तराखंड के धीरेंद्र रावत ने जीते Dream11 पर 1 करोड़ रुपये


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *