Almora: “RUN FOR UNITY” में एसएसपी के साथ दौड़े युवक, युवतियां व जवान

— भावना, वीरेंद्र व बालम अपने—अपने वर्ग में प्रथम रहे सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ालौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में पूर्व दिवस…

— भावना, वीरेंद्र व बालम अपने—अपने वर्ग में प्रथम रहे

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में पूर्व दिवस यहां एसएसपी प्रदीप कुमार राय द्वारा “RUN FOR UNITY”/”RUN AGAINST DRUGS” प्रतियोगिता का आयोजित की गई। जिसमें नगर के युवाओं व पुलिस के जवानों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। भावना, वीरेंद्र व बालम अपने—अपने वर्ग में प्रथम रहे।

एसएसपी राय ने प्रतिभागियों में ‘भारत माता की जय’ व वन्दे मातरम्’ का नारा लगाते हुए जोश भरा और सुबह 7 बजे यहां रघुनाथ सिटी माल से हरी झंडी दिखाकर दौड़ शुरू कराई। खास बात ये है कि इस दौड़ में एसएसपी स्वयं भी दौड़े और उन्होंने प्रतिभागियों का उत्सावर्धन किया। इस दौड़ का समापन पुलिस लाइन अल्मोड़ा के परेड ग्राउंड में हु़आ। जहां एसएसपी ने सरदार बल्लभ भाई पटेल की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए देश की आजादी के लिए उनके कड़े संघर्ष और देश की एकता के लिए उनके योगदान को याद किया तथा युवाओं और पुलिस जवानों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

RUN FOR UNITY प्रतियोगिता में पूर्व बॉडी बिल्डिंग इण्टरनेशनल जज गिरीश चन्द्र मल्होत्रा, पूर्व स्वास्थ्य निदेशक जेसी दुर्गापाल, सीओ विमल प्रसाद, निरीक्षक अशोक धनकड़, निरीक्षक उमाशंकर पाण्डे, एसएसआई सतीश चन्द्र कापड़ी, प्रभारी चौकी एनटीडी बिशन लाल, लाईन सूबेदार अय्यूब अली सहित पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी व नगर के युवाओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम समापन पर दौड़ में विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान किए गए। मंच संचालन दामोदर कापड़ी द्वारा किया गया।
“RUN FOR UNITY” के विजेता

महिला वर्ग- भावना अधिकारी पुत्री अशोक सिंह-प्रथम, नताशा पुत्री देवेन्द्र मेहता-द्वितीय व हर्षिता पुत्री चन्दन सिंह-तृतीय रहे। पुरुष वर्ग- विरेन्द्र सिंह पुत्र मान सिंह-प्रथम, रवि कुमार पुत्र मोहन राम-द्वितीय व नमन डालाकोटी पुत्र केसी डालाकोटी- तृतीय रहे जबकि पुलिस वर्ग- कांस्टेबल बालम सिंह-प्रथम, उप निरीक्षक सुनील नौटियाल-द्वितीय, कांस्टेबल रंजीत बिष्ट-तृतीय व निरीक्षक अशोक धनकड़- चतुर्थ रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *