अल्मोड़ा ब्रेकिंग : टेबल टेनिस की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलेंगे ओम प्रजापति

✒️ दिल्ली में होगी KVS NATIONAL SPORTS MEET ✒️ टेबल टेनिस एसोसिएशन ने दी शुभकामनाएं सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा अल्मोड़ा नगर क्षेत्र के होनहार टेबल टेनिस…

✒️ दिल्ली में होगी KVS NATIONAL SPORTS MEET

✒️ टेबल टेनिस एसोसिएशन ने दी शुभकामनाएं

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

अल्मोड़ा नगर क्षेत्र के होनहार टेबल टेनिस खिलाड़ी ओम प्रजापति टीटी की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलेंगे। उनका चयन केन्द्रीय विद्यालय नेश्नल मीट (KVS NATIONAL SPORTS MEET) के लिए हुआ है। उन्हें आज टेबल टेनिस अकेडमी द्वारा सम्मानित किया गया।

यहां अल्मोड़ा डिस्ट्रक टेबल टेनिस अकेडमी द्वारा ओम प्रजापति को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने बताया कि ओम अल्मोड़ा के केन्द्रीय विद्यालय के छात्र हैं। उनका केन्द्रीय विद्यालय नेश्नल मीट के लिए चयन हुआ है और यह प्रतियोगिता दिल्ली में होगी। उल्लेखनीय है कि ओम प्रजापति यहां लोअर मॉल रोड, तल्ला खोल्टा निवासी विनोद कुमार व उर्मिला देवी के पुत्र हैं। विगत एक साल से वह टेबल टेनिस खेलते आ रहे हैं। उन्होंने अपना मुख्य प्रशिक्षण यहां अल्मोड़ा एकेडमी में लिया है। इनका चयन केंद्रीय विद्यालय अल्मोड़ा द्वारा नेशनल के लिए हुआ है। नेशनल मीट का आयोजन दिल्ली में 01 से 06 नवंबर तक होगा। इधर इस मौके पर एसोसिएशन के तमाम पदाधिकारियों ने छात्र को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरिश उप्रेती, सचिव हरेन्द्र प्रसाद, जिला क्रिडा अधिकारी अरूण बनग्याल, प्रफुल्ल जोशी, सुमित साह, प्रदीप बनकोटी, विक्रम साह, अशोक मेहता, निर्मल रावत आदि ने चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामना दी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *