— दिल्ली जाने की तैयारी में थी, कि पुलिस की तत्परता से बरामद हो गई
— बग्वाली मेले में शराब पीकर अशांति फैलाने वाले दो लोग गिरफ्तार
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले के सोमेश्वर थानांतर्गत से एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की अपने परिजनों से खफा होकर घर से निकल गई और दिल्ली जाने की तैयारी में थी, कि पुलिस की त्वरित कार्यवाही से दो घंटे बाद ही उसे निकटवर्ती कोसी कस्बे से बरामद कर लिया। उधर बग्वाली मेले में अशांति फैला रहे दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
गत सांय पुलिस हेल्पलाईन पर सूचना मिली कि सोमेश्वर थाना अंतर्गत निवासी एक 15 वर्षीय नाबालिग बालिका घर से नाराज होकर कहीं चली गयी है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी प्रदीप कुमार राय तत्काल संज्ञान लिया और सीओ अल्मोड़ा व थानाध्यक्ष सोमेश्वर को गुमशुदा बालिका की तलाश के लिए अविलंब टीम गठित करने छानबीन करने के निर्देश दिए। इसके बाद गठित टीम ने लोगों से पूछताछ करते हुए सीसीटवी कैमरे चेक किए और इसके माध्यम से पता चला कि बालिका कोसी रोड की तरफ गई है। काफी खोजबीन के बाद पुलिस टीम के अथक प्रयास से गुमशुदा नाबालिग बालिका को सूचना मिलने के महज 02 घंटे के अंदर कोसी क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया गया।
पूछताछ में पुलिस को पता चला कि घर से निकली बालिका घर वालों से नाराज होकर दिल्ली को जाने की तैयारी में थी। उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बालिका को सकुशल पाकर परिजनों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई और परिजनों ने त्वरित कार्यवाही के लिए पुलिस का आभार व्यक्त किया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय सिंह नेगी, उपनिरीक्षक मोनी टम्टा, एचसीपी रणजीत सिंह,कांस्टेबल कमल सिंह, एचजी उमेश भट्ट व प्रकाश डंगवाल शामिल रहे।
मेले में उत्पात मचाने पर दो गिरफ्तार
बग्वालीपोखर: यहां इनदिनों चल रहे बग्वाली मेले के दौरान शराब पीकर उत्पात मचा रहे दो लोगों गोविंद सिंह व त्रिलोचन भारती को थाना द्वाराहाट पुलिस ने धारा 81 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत गिरफ्तार कर जरूरी कार्रवाई की। थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने हिदायत दी है कि यदि मेले के दौरान किसी भी व्यक्ति द्वारा माहौल खराब करने या अशान्ति फैलाने का प्रयास किया, तो उसके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।