HomeUttarakhandBageshwarBageshwar: रेडक्रास सोसायटी ने अग्निकांड पीड़ित परिवार का दर्द बांटा

Bageshwar: रेडक्रास सोसायटी ने अग्निकांड पीड़ित परिवार का दर्द बांटा

Ad Ad
  • सोसायटी की टीम ने प्रभावित परिवार को पहुंचाई राहत

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
यहां मंडलसेरा के उत्तरी वार्ड में गणेश राम पुत्र जैत राम के घर में उस वक्त घोर मायूसी छा गई, जब दीपावली की खुशी के बीच उसका घर धूं-धूं कर आग की लपटों से घिर गया और बड़ी क्षति पहुंच गई। इस पीड़ित परिवार ने शासन व प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। इधर रेडक्रास सोसायटी की टीम पीड़ित तक पहुंची और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए जरूरी सामग्री प्रदान की।

उल्लेखनीय है कि दीपावली पर गणेश राम पुत्र जैत राम के घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। सभासद मण्डलसेरा कैलाश आर्या ने घटना की सूचना प्रशासन तक पहुंचाई। वरिष्ठ रेडक्रॉस सदस्य वृक्षपुरूष किशन सिंह मलड़ा ने घटना की सूचना रेडक्रॉस जिला कार्यकारिणी को दी गई। जिला रेडक्रॉस सोसाइटी की टीम तत्काल पीड़ित परिवार ने मायूस पीड़ितों के चेहरों पर खुशियां बिखेरने की कोशिश में लग गई। सोसायटी के सदस्यों को लोगों की सहयोग से पीडित परिवार की मदद की और सान्त्वना देते हुए हौसला बढ़ाया। त्वरित राहत के रूप में राशन कीट, बर्तन सैट, कम्बल, हाइजीन कीट प्रदान की गई। स्वयंसेवियों की छोटी कोशिश ने उनके दर्द को कुछ कम करने का काम किया। रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन संजय साह जगाती, वाइस चेयरमैन इंद्र सिंह फ़र्श्वान, जिला सचिव आलोक पांडे, जिला कार्यकारिणी सदस्य कन्हैया वर्मा, वरिष्ठ सदस्य केएनकाण्डपाल, वरिष्ठ सदस्य किशन मलड़ा, आतिर एसर तिवाड़ी, हरीश दफौटी ने इस दौरान उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments