मोटाहल्दू न्यूज़ : बीमारियों को दावत देता राष्ट्रीय राजमार्ग
मोटाहल्दू। धूल के कारण सड़क में सफर करना दिन प्रतिदिन खतरनाक होता जा रहा है, सड़क में उड़ रही धूल सफर करनें वाले हर एक रहागीर के लिए परेशानी का करण बन रही है, एक ओर जहां क्षेत्रवासी कोरोना जैसी बिमारी से भयभित है वही दूसरी ओर यह धूल बिमारीयों को दावत दे रही है। गौरतलब है की इन दिनों लॉकडाउन की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग का निमार्ण कार्य रूका हुआ है, जिस कारण जगह-जगह पर सड़क क्षतिग्रस्त हुई है उससे उठने वाली धूल बिमारीयों को दावत दें रही हैं, इस धूल को रोकने को लेकर निर्माणाधीन कम्पनी द्वारा पानी का छिड़काव किया तो जाता है परंतु धूल इतनी ज्यादा है इसमें पानी का भी खासा प्रभाव नहीं दिख रहा हैं। कम्पनी द्वारा दिखावे मात्र के लिए चयनित स्थानों में पानी डाला जा रहा है, तीनपानी से लालकुआं के मध्य धूल की वजह से स्थिती काफी खराब हो चुकी है संबधित विभागीय अधिकारीयों को इस ओर ध्यान देना चाहिए।
ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से Click Now ?