ब्रेकिंग न्यूज: उधमसिंह नगर में फिर कोरोना धमाका, बागेश्वर और ​टिहरी में कोरोना की वापसी, नैनीताल में 13, चंपावत में 4 कोरोना पाजिटिव मिले, आज 120 लोग मिले संक्रमित

देहरादून। कई दिन बाद आज कोरोना के एक दिन के आंकड़ा ने उत्तराखंड में सैकड़ा पार किया। आज कुल 120 कोरोना के नए मरीज सामने…


देहरादून। कई दिन बाद आज कोरोना के एक दिन के आंकड़ा ने उत्तराखंड में सैकड़ा पार किया। आज कुल 120 कोरोना के नए मरीज सामने आए इनको जोड़कर प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 3537 हो गया है। आज 68 लोगों की अस्पतालों से छुट्टी हुई और अब प्रदेश में कुल 674 एक्टिव केस हैं। आज उधमसिंह नगर में 40 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
आज बागेश्वर में एक महिला चिकित्सक समेत कुल दो पाजिटिव केस सामने आए। दूसरे मरीज की ट्रेवल हिस्ट्री हेल्थ बुलेटिन में नहीं दी गई है। इस प्रकार कोरोना मुक्त हो चुके बागेश्वर में एक बार फिर से कोरोना ने इंट्र कर ली है। चंपावत में आज 6 नए केस सामने आए और सभी लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं बताई गई है। देहरादून में प्राइवेट लैब में पाए गए 6 कोरोना संक्रमितों सहित कुल 35 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए। इनमें दो हेल्थ वर्कर हैं। जबकि सहरानपुर, मेरठ और हैदराबाद से लौटे एक एक मरीज भी शामिल है। 30 ऐसे लोग हैं जो स्थानीय कोरोना सं​क्रमितों के संपर्क में आकर पाजिटिव हुए हैं। हरिद्वार में कुल 18 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें से आठ पूर्व में स्थानीय कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं। जबकि आठ की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं दी गई है और दिल्ली और आगरा से लौटे एक एक व्यक्ति पाजिटिव पाए गए हैं। नैनीताल में आज 13 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए है। सभी लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं दी गई है। पौड़ी में आज चार नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनकी भी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं दी गई है। टिहरी में कोरोना ने दोबारा दस्तक दी है। यहां आज दो मरीज पाजिटिव पाए गए हैं। दोनों किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आकर पाजिटिव हुए हैं। उधम सिंह नगर में आज फिर से कोरोना धमाका हुआ है। यहां दस बीस नहीं ​बल्कि पूरे 40 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यहां 18 लोग कोरोना संक्रमित व्यक्ति के सपर्क में आकर पाजिटिव हुए हैं जबकि दो हेल्थ वर्कर हैं। दो की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। शेष 18 लोग बाहर से कोरोना लेकर लौटे हैं।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *