✒️ ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार
✒️ घरों तक पहुंचने वाले आम रास्ते भी क्षतिग्रस्त
सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी/खैरना
बीते दिनों हुई भारीश बारिश के चलते दोपाखी में आधे दर्जन से अधिक मकानों की सपोर्टिंग दीवार ढह जाने से भवनों को खतरा उत्पन्न हो गया है और यहां रह रहे परिवार दहशत में हैं। भवनों की बुनियाद कुछ इस तरह से हिल चुकी है कि कभी भी यहां कोई हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेकर उन्हें उचित मुआवजा देने की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि लगातार चार दिनों तक चली बारिश के बाद क्षेत्र में काफी नुकसान पहुंचा है। विकासखंड बेतालघाट अंतर्गत यहां दोपाखी में आम रास्ते व आवासीय भवनों को भी इस प्राकृतिक आपदा से काफी क्षति पहुंची है। ग्राम प्रधान बारगल त्रिभुवन पाठक ने उप जिलाधिकारी कोश्याकुटोली को दिए ज्ञापन में कहा है कि गत 10 अक्टूबर को अत्यधिक वर्षा के कारण दोपाखी मनराल बस्ती में रह रहे 07-08 परिवारों के मकानों के आगे का हिस्सा भूस्खलन के कारण ढह गया है। जिससे आवासीय भवनों को खतरा उत्पन्न हो गया है।
ज्ञापन में कहा गया है कि यह क्षेत्र एनएच 109 से लगता हुआ है। विगत चार-पांच साल पहले कलमठ का विस्तार किया गया था। ऐसा प्रतीत होता है कि इसी कारण यहां भूस्खलन अत्यधिक मात्रा में हुआ है। जिससे आवासीय भवनों के न केवल रास्ते बल्कि बुनियाद तक हिल गई है। यहां तक कि भवनों तक पहुंचने का पैदल मार्ग भी पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है। उन्होंने उप जिलाधिकारी से प्रभावितों को शीघ्र उचित मुआवजा देने तथा क्षतिग्रस्त आम रास्तों व भवनों की सपोर्टिंग दीवारों को दुरूस्त करवाने की मांग की है।