बागेश्वर: 9.18 करोड़ रुपये की वार्षिक​ कार्ययोजना पारित

— जिला पंचायत की नियोजन विकास समिति की बैठक सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरजिला पंचायत की नियोजन विकास समिति की बैठक में राज्य वित्त अंतर्गत 9.18 करोड़…

— जिला पंचायत की नियोजन विकास समिति की बैठक

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिला पंचायत की नियोजन विकास समिति की बैठक में राज्य वित्त अंतर्गत 9.18 करोड़ रुपये की वार्षिक कार्ययोजना पारित की गई। योजनाओं के निर्माण को समयबद्धता एवं गुणवत्ता से कराने के निर्देश दिए।

जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव की अध्यक्षता में जिला नियोजन विकास समिति की बैठक में जनपद की वार्षिक कार्ययोजना 9.186 करोड़ पारित की गई। उन्होंने कहा कि पूर्व में जिला पंचायत अध्यक्ष के 40 प्रतिशत योजनाओं को समाप्त कर जिले की एक कार्य योजना बनाई है। उन्होंने निर्माण कार्यो को गुणवत्ता व समयबद्धता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी सदस्यों से अपने-अपने क्षेत्रों के विकास योजनाओं के प्रस्ताव अतिशीघ्र उपलब्ध कराने को कहा, ताकि उपलब्ध प्रस्तावों को ऑनलाइन करा के टेंडर की कार्यवाही अमल में लायी जा सकें।

उन्होंने सभी अवर अभियंताओं से फील्ड में जाकर निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर समय पर उनके भुगतान की कार्यवाही तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में गौ सदन गरुड के मरम्मत, डाक बंगले के मम्मत, ग्रामीण क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट, व हाईमास्क लाइट लगाने का प्रस्ताव समिति के सम्मुख रखे गए।बैठक का संचालन करते हुए अपर मुख्य अधिकारी राजेश कुमार ने सभी कर्मचारियों से निर्माण कार्यो के भुगतान की प्रक्रिया तत्काल पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी सदस्यों से विकास योजनाओं का स्वयं भी निरीक्षण कर गुणवत्ता देखने की अपील भी की। बैठक में नियोजन समिति के सदस्य जनार्जन लोहनी, गोपाल किरमोलिया, सुनीता आर्य, नवीन नमन, अभियंता अमर सिंह मेहता, लेखाकार जय जोशी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी हरीश गड़िया, मनोज कर्मयाल, जगदीश जोशी,गौरव चौबे, आदि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *