✒️ पुलिस परिवार ने दी भावभीनी विदाई
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
एसएसपी अल्मोड़ा प्रदीप कुमार राय द्वारा आयोति कार्यक्रम में जनपद अल्मोड़ा से निरीक्षक सुरेश चंद्र व उपनिरीक्षक दीपा बिष्ट का नवनियुक्ति में स्थानांतरित होने पर उन्हें विदाई दी गई।
SSP ने निरीक्षक व उप निरीक्षक द्वारा जनपद एलआईयू में नियुक्त रहते हुए किए गए कार्यों की सराहना करते हुए, उनके स्वस्थ जीवन और उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ भावपूर्ण विदाई दी।
इस मौके पर निरीक्षक एलआईयू कमल कुमार पाठक ने जनपद अल्मोड़ा में नियुक्ति के दौरान निरीक्षक व उप निरीक्षक द्वारा दिए गए सहयोग की सराहना करते हुए नवनियुक्ति के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम के दौरान निरीक्षक व उपनिरीक्षक द्वारा अपने विभागीय अनुभवों तथा जनपद में व्यतीत किए गए महत्वपूर्ण पलों को साझा किया गया। उल्लेखनीय है कि दीपा बिष्ट व सुरेश चंद्र का नैनीताल जनपद में तबादला हुआ है।
विदाई समारोह के दौरान निरीक्षक अभिसूचना इकाई कमल कुमार पाठक, प्रतिसार निरीक्षक जितेन्द्र पाठक, निरीक्षक अशोक धनकड़ वाचक, आशुलिपिक महेश कश्यप, प्रधान लिपिक हीरा सिंह, आंकिक श्रीमती पुष्पा भट्ट व पुलिस कार्यालय के अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।