सेवा पखवाड़ा : ग्रामीणों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन
सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी
यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी व सीएचसी बेतालघाट में हुए वैक्सिनेशन कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया गया।
ज्ञात रहे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जिसके तहत सफाई अभियान, पौधारोपण , रक्तदान शिविर, वैक्सिनेशन आदि किए जा रहे हैं। इसी क्रम में गत दिवस शनिवार को कार्यक्रम संयोजक नीरज बिष्ट के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएचसी गरमपानी में बने कोविड सेंटर में वैक्सिनेशन कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान ग्रामीणों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई।
इस दौरान वैक्सिनेशन सेंटर में मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी जान पर खेलकर कोविड काल में बेहतर कार्य किया है। वर्तमान में भी कोरोना संक्रमण के खात्मे को स्वास्थ्य कर्मी गंभीरता से जुटे हुए हैं। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश सुयाल, डॉ. योगेश कुमार, डॉ. दीपा सती, हेमा बिष्ट, शशि कला गोस्वामी, एएनएम मनोहरी परिहार, रेखा चीलवाल, बसंत गोस्वामी, मदन मेहरा, विजय सिंह रौतेला, विमला रौतेला, प्रेम सिंह मेहरा, अनिल बुधलाकोटी, जीवन सिंह, बालम सिंह पिनारी आदि मौजूद रहे।
उधर बेतालघाट मंडल अध्यक्ष प्रताप सिंह बोहरा के नेतृत्व व कार्यक्रम संयोजक महिला मोर्चा अध्यक्ष चंपा जलाल द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट के टीकाकरण केंद्र पर कोविड वैक्सीनेशन का आयोजन किया गया। इस दौरान टीकाकरण करने वाले क्षेत्रीय लोगों को पानी व केले वितरण कर सेवा कार्य किया गया। मंडल अध्यक्ष प्रताप बोहरा ने बताया कि आस-पास के ग्रामीण वैक्सीनेशन सेंटर टीकाकरण हेतु पहुंचे। जिसके चलते लगभग 85 क्षेत्रीय लोगों को वैक्सीन लगाई गई। कार्यक्रम में हरीश पाण्डे, जगदीश नाथ, किशन बुधोडी, अनूप बोहरा, अनिता बोहरा, रितु तिवारी, चित्रा जैडा, विमला नेगी, गीता बोहरा, कोमल बोहरा, बीना जलाल, नीम बोहरा, कंचन जलाल, हेमा जलाल, कीर्तीबल्लभ जोशी, कीर्तीबल्लभ भंडारी, चम्पा आर्या आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।