हल्द्वानी/रुद्रपुर| बीते रविवार को पंजाब के पटियाला में कैनाल नहर में बहे जवाहर नगर नगला निवासी सेना के जवान भुवन का शव रेस्क्यू टीम को मिला। जवान बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि जवान का शव टीम को बहे जाने वाले स्थान से 90 किलोमीटर दूर मिला।
गत दिवस पटियाला कैंट में पोस्टमार्टम के बाद आज गुरुवार सुबह जवान का पार्थिव शरीर पटियाला से उधम सिंह नगर जिले के किच्छा तहसील स्थित जवाहर नगर स्थित उनके आवास पहुंचा। जहां दिवंगत सैनिक भुवन भट्ट का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। तिरंगे से लिपटे जवान भुवन का पार्थिव शरीर देख परिजन बेसुध हो गए। मां, पत्नी और बहन का रो-रोकर बुरा हाल है। अंतिम दर्शन के बाद पार्थिव शरीर को हल्द्वानी के चित्रशिला घाट ले जाया गया। जहां पूरे सैनिक सम्मान के साथ जवान का अंतिम संस्कार किया गया।
बता दें कि, उधम सिंह नगर के किच्छा स्थित जवाहर नगर निवासी भुवन भट्ट पटियाला डीप ऑर्डिनेंस यूनिट में तैनात थे। 18 सितम्बर रविवार को वह अपने दोस्तों के साथ घूमने यूनिट से बाहर गए थे। इस दौरान वह कैनाल नहर में बह गए। सेना ने जवान की तलाश के लिए काफी प्रयास किया, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं लग पाया। मंगलवार को यूनिट ने घटनास्थल से 90 किलोमीटर दूर खनौरी शहर के पास जवान का पार्थिव शरीर नहर से बरामद किया।
दिवंगत सैनिक भुवन भट्ट के पिताजी पूर्व सैनिक हरिदत्त भट्ट तीन कुमाऊ रेजीमेंट से रिटायरमेंट है। भुवन की शादी को अभी एक साल भी नहीं हुआ था। अचानक हुए इस हादसे से परिजन सदमे में है।
गृह मंत्री अमित शाह से मिले मुख्यमंत्री धामी, एक घंटे तक चली बातचीत