HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ाः शिविर लगाकर दूर की राशन कार्डों से संबंधित दिक्कतें, कई यूनिटें...

अल्मोड़ाः शिविर लगाकर दूर की राशन कार्डों से संबंधित दिक्कतें, कई यूनिटें बढ़ाई


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिलाधिकारी वन्दना के निर्देशों के क्रम में आज जिले की तहसील भनोली की ग्राम पंचायत मटकन्या में ग्रामीणों की राशन कार्ड संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए शिविर लगा। जिसमें कई बीपीएल कार्डों में यूनिटें बढ़ी, तो कई परिवारों से खाद्य सुरक्षा योजना के कार्ड प्राप्त किए गए।

राजकीय प्राथमिक विद्यालय मटकन्या में आयोजित इस शिविर में 13 बीपीएल कार्ड में 20 यूनिटों की वृद्धि, 01 अन्त्योदय कार्ड में 03 यूनिटों की वृद्धि की गई। एपीएल से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के कार्ड के लिये चयनित 130 परिवारों के प्रपत्र प्राप्त किये गये। इस दौरान जिला पंयायतीय राज अधिकारी गोपाल सिंह अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी दिव्या पाण्डे, तहसीलदार भनोली बरखा जलाल, ग्राम प्रधान मटकन्या प्रियंका आर्या सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments