HomeUttarakhandBageshwarBageshwar: भगवती मंदिर से चुराए सोने के दो छत्र व चांदी के...

Bageshwar: भगवती मंदिर से चुराए सोने के दो छत्र व चांदी के सिक्के, ग्रामीणों की सक्रियता से दबोचे दो चोर

  • चोरी का 95 हजार का माल बरामद, जेल भेजे

सीएनई रिपोर्टर, कपकोट
बागेश्वर जिले के कपकोट थानांतर्गत दुलम गांव में ग्रामीण की सजगता के चलते भगवती मंदिर में चोरी करते हुए दो लोग धरे गए। उनके पास से सोने के दो छत्र व चांदी के तीन सिक्के बरामद हुए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया और न्यायालय के आदेश के बाद दोनों को जेल भेज दिया है।

थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी ने बताया कि रविवार की शाम दुलम निवासी लक्ष्मण सिंह पुत्र रणजीत सिंह ने पुलिस को सूचना दी कि उनके गांव के भगवती मंदिर में दो व्यक्ति चोरी कर रहे हैं। सूचना के बाद 112 में तैनात कांस्टेबल वसंत लाल, जनार्दन कोरंगा, दया प्रकाश धौनी तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने मंदिर का ताला तोड़कर चोरी किए गए दो सोने के छत्र व तीन चांदी के सिक्के सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस चोरी के एक आरोपी कुंवर सिंह सौरागी पुत्र केशर सिंह ग्राम गोठना, पोस्ट कर्मी और दूसरा आरोपी रमेश सिंह पुत्र बीर बहादुर मूल निवासी नेपाल ग्राम कैलाली जिला सड़कपुर बोनिया जिला कैलाली है। दोनों के खिलाफ आइपीसी की धारा 45, 380, 411 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

बरामद चोरी के सामान की कीमत लगभग 95 हजार है। सोमवार को दोनों को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश के बाद दोनेां को अल्मोड़ा जेल भेज दिया है। चोरी की घटना में लिप्त रमेश नेपाल मूल का था। जो दुलम गांव में शेर सिंह पुत्र बालक सिंह के घर में रह रहा था। मकान मालिक ने उसका आज तक सत्यापन तक नहीं कराया था। पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की है।
कैमिस्ट्री लैब तोड़ने का असफल प्रयास

बागेश्वर। जिला मुख्यालय से लगे इंटर कॉलेज क्वैराली में अराजक तत्वों ने कैमिस्ट्री लैब में लगे ताले को तोड़ने का प्रयास किया। हालांकि वह अपने मंसूबे में कामयाम नहीं हो पाया। प्रधानाचार्य कैलाश अंडोला ने राजस्व पुलिस में मामले की तहरीर सौंपी है।

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments