HomeUttarakhandBageshwarBageshwar: पत्रकारों ने जताई अनियोजित विकास पर चिंता

Bageshwar: पत्रकारों ने जताई अनियोजित विकास पर चिंता

  • जिला गठन की 25वीं वर्षगांठ पर जिला पत्रकार संघ की गोष्ठी
  • जनपद में मादक पदार्थों के बढ़ते धंधे पर रोक लगाने पर जोर

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जनपद गठन की 25वीं वर्षगांठ पर जिला पत्रकार संघ द्वारा आयोजित गोष्ठी में जनपद में अनियोजित विकास पर चिंता व्यक्त की है। वक्ताओं ने कहा कि जनपद बागेश्वर ही एक ऐसा जिला है, जहां महिला चिकित्सालय तक नही है। पत्रकारों ने आपदा से संवेदनशील इस जनपद में खनन, चरस, शराब व स्मैक के बढ़ रहे प्रचलन पर प्रभावी रोक लगाने पर जोर दिया गया।

सूचना कार्यालय में वरिष्ठ पत्रकार अशोक लोहनी की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी में घनश्याम जोशी ने कहा कि जनपद गठन के बाद से अनियोजित विकास हुआ है। जिला कार्यालय व जिला न्यायालय की दूरी ही 6 किमी से अधिक है । उन्होंने नगर में बढ़ रहे नशे के कारोबार पर भी चिंता व्यक्त करते हुए। इसे रोकने के लिए सामूहिक पहल की जरुरत बताई। योगेश नगरकोटी ने कहा कि बागेश्वर की जिला योजना 43 करोड़ की है, जबकि 3 महीने के आपदा काल में ही 20 करोड़ से अधिक का नुकसान हो चुका है। पत्रकार जगदीश उपाध्याय ने कहा कि जनपद गठन के बाद से बागेश्वर में विकास काफी हुए। लेकिन जिसमें आम जन को सुविधाओ को ध्यान में नही रखा गया।

सड़कें बनी जो रखरखाव के अभाव में गड्डो में तब्दील है। उन्होंने अनियोजित विकास पर चिंता प्रकट करते हुए। जनसमुदाय के लिए सहज शुलभ विकास की आवश्यकता पर जोर दिया। हिमांशु गड़िया ने कहा कि जनपद गठन के 25 वर्षों में प्रशासनिक स्तर का विकास काफी हुआ। जिलाकार्यालय, जिला न्यायालय, विकास भवन, तहसीलो गठन हुआ। लेकिन आज भी अधिकांश कार्य ऐसे है जो नही हो पाए। वरिष्ठ पत्रकार रमेश पर्वतीय ने कहा कि जिला गठन के बाद लग रहा था कि बागेश्वर नगर में नियोजित विकास होगा, परंतु 25 वर्ष बाद भी बागेश्वर नगर की पेयजल व सीवर लाइन तक नही बन पाया। वृक्ष मित्र किशन सिंह मलड़ा ने कहा कि सरयू-गोमती संगम तट पर स्थित नगर को विकास की दरकार है। 25 वर्ष पहले भी खडजे ही बन रहे थे आज भी वही बन रहे हैं। एक अदद पर्यटन पार्क तक नही है। वर्षाे पूर्व बने पर्यटन आवास गृह अपनी बदहाली बता रहा है। पत्रकार सुंदर सुरकाली ने बागेश्वर में महायोजना लागू कर नगरवासियों को समस्या में डालने का काम किया है। उन्होंने सरकारी धन के दुरूपयोग पर चिंता व्यक्त की ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अशोक लोहनी ने कहा कि जनपद गठन के बाद से विकास बहुत हुए है। जिसमें अभी भी काफी विकास वाकी है। उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, पेयजल से ग्रामीण इलाके जुड़ रहे है। लेकिन नगर अभी भी प्यासा है। उन्होंने जिले में नशे के बढ़ते व्यापार पर तत्काल रोक लगाने पर बल दिया। गोष्ठी का संचालन दीपक पाठक ने किया।इस अवसर पर डॉ जितेंद्र तिवारी, गगन पंत, पूरन तिवारी, हिमांशु जोशी, बसंत चंदोला, रईस खान महीप पांडेय, लक्ष्मण सिंह बिष्ट आदि मौजूद थे।

Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments