HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ाः सीधे मेडिकल कालेज से संपर्क कर पीएचसी में होगा मरीज का...

अल्मोड़ाः सीधे मेडिकल कालेज से संपर्क कर पीएचसी में होगा मरीज का इलाज

  • जिले की 54 पीएचसी में टेली मेडिसिन सुविधा चालू होगी
  • आज सीएमओ कार्यालय सभागार में दिया गया प्रशिक्षण

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जनपद अल्मोड़ा के 54 पीएचसी में टेली मेडिसिन सुविधा शुरू की जा रही है। इससे अब पीएचसी स्तर से पैरा मेडिकल स्टाफ सीधे रोगी व रोग के संबंध में मेडिकल कालेज के विषय विशेषज्ञ से संपर्क कर मरीज का इलाज कर सकेंगे। इस सुविधा का लाभ देने के लिए बकायदा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी क्रम में आज अल्मोड़ा में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

यहां सीएमओ कार्यालय सभागार में उत्तराखंड टेलीमेडिसिन का एक दिनी प्रशिक्षण शिविर लगा। जिसमें यूके टेलीमेडिसिन के स्टेट ट्रेनर डा. मुनावर हसन एवं हरिद्वार के जिला समन्वयक नरेंद्र कुमार ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षकों ने बताया कि अल्मोड़ा जिले में 54 पीएचसी में टेली मेडिसिन की सुविधा प्रदान की गई है और इसमें पीएचसी स्तर से पैरा मेडिकल स्टाफ सीधे मेडिकल कालेज के विषय विशेषज्ञों से रोगी के संबंध में सीधे संपर्क स्थापित कर सकते हैं और मरीज का उपचार कर सकते हैं। उन्होंने यह सुविधा जल्द जनपद में शुरू की जानी है। प्रशिक्षण में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आरसी पंत, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एचसीएस मर्तोलिया, डा. अनिल ढींगरा, डा. दीपांकर डेनियल, जिला मलेरिया अधिकारी डा. कमलेश जोशी, एनएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला डाटा प्रबंधक, जिला लेखा प्रबंधक व जिला कंसल्टेंट क्वालिटी ऐंश्योरेंस आदि शामिल रहे।

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments