Almora: बेहतर कार्य करने पर 19 पुलिस कर्मियों को एसएसपी ने किया सम्मानित

अपराधों पर रखें प्रभावी नियंत्रण-प्रदीप कुमार राय सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ापुलिस लाइन अल्मोड़ा में एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने पहले सम्मेलन में पुलिस कार्मिकों की समस्याएं…

  • अपराधों पर रखें प्रभावी नियंत्रण-प्रदीप कुमार राय

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पुलिस लाइन अल्मोड़ा में एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने पहले सम्मेलन में पुलिस कार्मिकों की समस्याएं पूछीं और जो समस्याएं संज्ञान में आईं, उनके शीघ्र निदान के निर्देश संबंधितों को दिए। इसके बाद मासिक अपराध गोष्ठी में अपराधों पर नियंत्रण के सख्त निर्देश दिए। इस मौके पर बेहतर कार्य करने पर 19 पुलिस कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

यहां पुलिस लाइन सभागार में आायोजित एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने सर्वप्रथम थानों/शाखाओं से आए कर्मचारियों के सम्मेलन में उनकी समस्याएं पूछी। जिसमें तीन कर्मचारियों ने समस्या रखी। जिनका समाधान करने के निर्देश संबंधित को दिए। सम्मेलन में उन्होंने कहा कि टीम भावना से काम किया जाना जरूरी है, तभी कार्यों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कर्मचारी को अपना कार्य पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से करना हैं। उन्होंने स्वास्थ्य के प्रति भी सचेत रहने के लिए प्रेरित किया और नित्य व्यायाम व योग करने की सीख दी।
अपराधों पर नियंत्रण के निर्देश

इसके बाद मासिक अपराध गोष्ठी में एसएसपी ने अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण पर जोर दिया। उन्होंने आपरेशन मुक्ति अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए। इसके अलावा बाहरी व्यक्तियों का शत-प्रतिशत सत्यापन करने, सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाों एवं शराब पीकर वाहन चलाने, ओवरलोडिंग करने, ओवर स्पीड या रैश ड्राइविंग करने एवं मोबाईल पर बात करते हुए वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये। साथ ही मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने, नशे के खिलाफ जागरूकता लाने, लंबित विवेचनाओं का निस्तारण करने तथा वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
इन्हें दिया गया प्रशस्ति पत्र

बैठक में एसएसपी ने बेहतर कार्य करने वाले 19 पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इनमें निरीक्षक अरूण कुमार, उप निरीक्षक संजय जोशी, अवनीश कुामर, एएसआई बसंत लाल, एचसीपी नारायण जोशी तथा आरक्षी मुकेश कुमार, प्रयागवती प्रसाद, योगेश लोहनी, जगदीश राम, राजवीर सिंह, नंदन राम, मनोज कुमार, आनंद बल्लभ जोशी, रमेश चंद्र काला, मो. यामीन, संदीप सिंह, कनीह लाल, पल्लवी चौधरी व नीतू शामिल हैं। गोष्ठी में पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत तिलकराम वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक संचार राजीव कुमार टम्टा, प्रभारी निरीक्षक नासिर हुसैन कोतवाली रानीखेत, थानाध्यक्ष भतरौजखान निरीक्षक संजय पाठक सहित जनपद के सभी थाना/फायर स्टेशन एवं शाखा प्रभारी/अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *