मौसम अलर्ट उत्तराखंड : इस तारीख को भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी

सीएनई रिपोर्टर मौसम विभाग ने उत्तराखंड में एक बार फिर भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पूर्वानुमान के मुताबिक 17 सितंबर तक…

मौसम ने अचानक मारी पलटी, बिन बारिश हल्की बर्फबारी

सीएनई रिपोर्टर

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में एक बार फिर भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पूर्वानुमान के मुताबिक 17 सितंबर तक प्रदेश के कुछ जनपदों में भारी बारिश हो सकती है। खास तौर पर 17 सितंबर को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार

मौसम विभाग से आज सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार 14 सितंबर से 17 सितंबर तक प्रदेश के विभिन्न जनपदों में भारी बारिश हो सकती है। जारी हुई लेटस्ट सूचना के अनुसार आज बुधवार को उत्तराखंड के अधिकांश जनपदों में बारिश की संभावना है। कुमाऊं व गढ़वाल मंडल में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। बारिश के साथ ही कई जनपदों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना जाहिर की गई है। मौसम विभाग का यह कहना है कि आज आकाश में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे और प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की के मध्यम बारिश की संभावना है। उत्तराखंड में आज Maximum temperature 31°C and minimum temperature 24°C के लगभग होगा।

इन जिलों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग की रिपोर्ट बता रही है कि 14 से 17 सितंबर तक प्रदेश के पर्वतीय जनपदों में भारी बारिश हो सकती है। विभाग की ओर से 17 सितंबर का बकायदा रेड अलर्ट भी जारी किया गया है। जनपदों की यदि बात करें तो Nainital, Champawat, Bageshwar, Pithoragarh, Chamoli, Dehradun and Tehri
में ज्यादा बारिश होगी। खास तौर पर 15 व 16 सितंबर को उत्तरकाशी, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून, टिहरी और चमोली में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की मानें तो अगले चार रोज बारिश की दृष्टि से संवेदनशील हैं। हालांकि आज अल्मोड़ा व रानीखेत में सुबह से बहुत हल्की बारिश है। वहीं हल्द्वानी में गत रात्रि अच्छी बारिश हुई, लेकिन आज सुबह से आकाश में बादल छाये हैं और बारिश रूकी हुई है। नैनीताल में भी बादल छाये हैं, लेकिन बारिश फिलहाल नहीं हो रही है।

उत्तराखंड में 1 अक्तूबर से शुरू होगी धान की खरीद


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *