HomeAccidentUttarakhand : ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर स्कूटी रपटने से पिता-पुत्र की मौत

Uttarakhand : ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर स्कूटी रपटने से पिता-पुत्र की मौत

टिहरी| ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे (Rishikesh-Gangotri Highway) पर नरेंद्रनगर और चंबा के बीच आमसेरा के पास मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। चंबा से ऋषिकेश जाते समय एक चलती स्कूटी अचानक फिसल गई। इस दौरान हादसे में पिता और बेटे की मौत हो गई। पिता-पुत्र की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि घटना सुबह करीब पौने आठ बजे की है। स्कूटी संख्या- UK17 H 5663 चंबा से ऋषिकेश की तरफ जा रही थी। इस दौरान आमसेरा के पास पहुंचते ही स्कूटी सड़क पर फिसलकर पलट गई।

हादसे में 55 वर्षीय रमेश दत्त कोठारी निवासी ग्राम हाड़म, थाना चंबा व 35 वर्षीय विकास कोठारी पुत्र रमेश दत्त कोठारी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक रमेश दत्त हरिद्वार में उद्यान विभाग का कर्मचारी थे। उनका बेटा विकास रुड़की में प्राइवेट नौकरी करता था। दोनों आज सुबह गांव से हरिद्वार के लिए निकले थे।

यह भी पढ़े : Almora : बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले पुलिस ने दबोच लिया शातिर आरोपी

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments