HomeUttarakhandAlmoraAlmora Breaking: बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले पुलिस ने दबोच...

Almora Breaking: बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले पुलिस ने दबोच लिया शातिर आरोपी

  • रंजिश के चलते पहले फूंकी थी दुकान, इसके बाद चुरा ली बाइक
  • अब आरोपी के साथी को तलाश रही पुलिस टीम

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पारिवारिक रंजिश के चलते बड़ी घटना को अंजाम देने निकला आरोपी पहले ही पुलिस ने दबोच लिया। यह वही आरोपी है, जिसने पिछले दिनों दन्या थानांतर्गत गारमेंट्स की दुकान फूंक दी थी और एक बाइक भी चोरी की थी। दन्या थाना पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम इसकी तलाश में जुटी थी। जिसमें टीम को सफलता मिली।

मामले के मुताबिक 04 सितंबर 2022 को दन्या थानांतर्गत ग्राम डसीली निवासी मोहन सिंह ने दन्या थाने में तहरीर दी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी दुकान में आग लगाकर सारा सामान खाक कर दिया। इस पर अभियोग पंजीकृत किया गया। इसके बाद दूसरी घटना 11 सितंबर 2022 को हुई। जिसमें दन्या क्षेत्र के लामापाली निवासी ललित जोशी तहरीर दी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी मोटर साईकिल चुरा ली है। इस पर भी मुकदमा दर्ज हुआ। एसएसपी प्रदीप कुमार राय के निर्देश पर सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के नेतृत्व में थानाध्यक्ष दन्या सुशील कुमार व एसओजी प्रभारी सुनील धानिक ने एसओजी व पुलिस की संयुक्त टीम गठित करते हुए उक्त मामलों की छानबीन शुरु कर दी।

सीसीटीवी व सर्विलांस टीम की मदद लेकर गहन सुरागरसी-पतारसी की और महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए। जिसके आधार पर प्रकाश में आए 32 वर्षीय युवक कमल सिंह बिष्ट पुत्र स्व. भुवन सिंह, निवासी ग्राम पोखरी, थाना दन्या, अल्मोड़ा को दन्या डसीली आते वक्त पुलिस ने दबोच लिया। उसके कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल होंडा यूनिकार्न संख्या यूके 01बी 4382 भी बरामद कर ली है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक ने पूछताछ में दुकान में आग लगाने व बाईक चोरी करने की बात स्वीकारी है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सुशील कुमार, एसआई भगवान महर, आरक्षी सुरेन्द्र नेगी, कुन्दन लाल, बलवंत प्रसाद, पवन थ्वाल व विरेन्द्र सिंह बिष्ट शामिल रहे।
ये थी आग लगाने के पीछे रंजिश

पुलिस के खुलासे के अनुसार 05 माह पहले मोहन सिंह डसील ने आरोपी कमल सिंह बिष्ट को एक शादी समारोह में अपने दोस्तों से पिटवाया था और कपड़े भी फ़ाडे थे और जब आरोपी ने किसी कार्यवश जिला सहकारी बैंक से लोन लेने के आवेदन लगाया था, मोहन सिंह ने किसी से भी उसका गारंटर न बनने को कहा, इसी बात से कमल सिंह बिष्ट उससे रंजिश रखने लगा। इसी रंजिश के चलते उसने मोहन सिंह डसीला की गारमेन्ट की दुकान में आग लगा दी। इसके कुछ दिनों बाद उसने रात अपने साथी अमित कुमार पुत्र भूरा सिंह, निवासी असोडा, पोस्ट हापुड़,़ कोतवाली हापुड़ के साथ मिलकर पल्ली दन्या से मोटर साईकिल चोरी कर ली। यह भी पता चला है कि आरोपी चंडीगढ़ में थाना सेक्टर-11 से मोबाइल चोरी में जेल जा चुका है।
बड़ी घटना को अंजाम देने का था इरादा

दरअसल, आरोपी बाहर रहता था, जो अपने पिता भुवन सिंह मृत्यु के बाद वर्ष 2021 में दन्या आया है, जहां उसने किराए पर फोटो फ्रेमिंग की दुकान चलाई है। उसका पारिवारिक रंजिश के चलते खट्टा नाम के व्यक्ति की हत्या करने का इरादा था। इसी कार्यवश वह कमल सिंह बिष्ट डसीली से दन्या आ रहा था। लेकिन अच्छा हुआ कि इस बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस उसके साथी अमित कुमार को तलाश रही है।

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments