उत्तराखंड : पत्नी ने किया पति का कत्ल, बेटे ने उतारा मां को मौत घाट

हरिद्वार| उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में रविवार को दोहरे हत्याकांड की खबर से सनसनी फैल गई। घटना दोपहर बाद बहादराबाद के मरगूबपुर गांव की है। पत्नी ने पति को कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया। वहीं इसके बाद गुस्से में आकर उसके सौतेले बेटे ने मां की गला दबाकर हत्या कर दी।
थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि 52 वर्षीय इनामुलहक जमील और उसकी 45 वर्षीय पत्नी सितारा के बीच झगड़ा हुआ था। सितारा शनिवार रात ही घर आई थी। दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ तो गुस्से में सितारा ने पति इनामुलहक पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया।
जब यह सब इनामुलहक के बेटे 22 वर्षीय तोहिद को पता लगा तो गुस्से में आकर उसने अपनी सौतेली मां सितारा का गला दबा दिया। जानकारी के अनुसार तोहिद खुद थाने पहुंचा और अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की।
बिल लाओ, इनाम पाओ: आसानी से उठा सकते हैं ग्राहक इस योजना का फायदा