- चुनाव के दृष्टिगत मतदान दिवस को बंद रहेगी पूरी बाजार
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
उद्योग व्यापार मंडल की नगर इकाई के चुनाव की तैयारी तेज हो गई है। चुनाव की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया। बैलेट पेपर को लेकर मंथन हुआ। इसके साथ ही 29 छूटे व्यापारियों को सदस्यता दिलाई गई। चुनाव समिति से जुड़े लोगों ने मतदान स्थल का भी निरीक्षण किया। 14 सितंबर को मतदान होगा।
रविवार को प्रकटेश्वर मंदिर में बने चुनाव कार्यालय में 400 रुपये विलंब शुल्क लेकर 29 व्यापारियों को व्यापार मंडल की सदस्यता ली। चुनाव समिति द्वारा प्रत्याशियों को नमूना मतपत्र भी वितरित किए गए। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने चुनाव के पर्यवेक्षण एवं सहयोग हेतु पिथौरागढ़ जनपद व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष पवन कुमार जोशी को नियुक्त किया है। चुनाव को लेकर व्यापारियों में जबरदस्त उत्साह है। चुनाव समिति ने सभी व्यापारियों से शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए शत-प्रतिशत मतदान करने और चुनाव प्रक्रिया को सफल बनाने की अपील की है।
14 सितंबर को बंद रहेगी बाजार
बागेश्वर। चुनाव समिति की बैठक में एक बार फिर तय किया गया कि मतदान के दिन 14 सितंबर को पूरा बाजार पूरी तरह बंद रहेगा। तांकि मतदान शत-प्रतिशत मतदान हो सके। इस दौरान मुख्य चुनाव अधिकारी राजेंद्र परिहार, प्रदेश पर्यवेक्षक मनीष जखवाल, जिलाध्यक्ष बबलू नेगी, पीठासीन अधिकारी अनिल कार्की, मतगणना अधिकारी नवीन लाल साह, संरक्षक उमेश साह, स्वतंत्र पर्यवेक्षक विजय वर्मा, प्रमोद मेहता समेत चुनाव समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।