✒️ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस
सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी
अटल उत्कृष्ट राइंका ढोकाने नैनीताल में शिक्षक दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर पूर्व शिक्षक जसौद सिंह जीना को सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यालय की वेबसाइट का लोकार्पण भी हुआ।
अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज ढोकाने (नैनीताल) में शिक्षक दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व शिक्षक जसौद सिंह जीना को सम्मानित किया गया।
तरुण कुमार काण्डपाल (अध्यक्ष एसएमसी) एवं मोहन सिंह छिम्वाल (अध्यक्ष शिक्षक अभिभावक समिति) ने डॉ० राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डाला। छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय की वेबसाइट का लोकार्पण जसौद सिंह जीना एवं प्रधानाचार्य बीके सिंह द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। विद्यालय स्तर पर चित्रकला एवं निबन्ध प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी।