AlmoraCrimeUttarakhand

Almora Breaking: मारपीट व लूट के मामले में 14 आरोपी हुए गिरफ्तार


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले के भतरोजखान थाना क्षेत्रांतर्गत एक व्यक्ति के साथ कई लोगों द्वारा मारपीट करने और शराब की दुकान से बोतलें बाहर फेंककर कई लोगों को चोटिल करने तथा से 10 हजार रुपये लूटने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। मामले में नामजद लोगों में से 14 आरोपियों को पुलिस को गिरफ्तार कर लिया है।

मामले के मुताबिक 30 अगस्त 2022 को चन्द्र प्रकाश उर्फ गोलू पुत्र मोहन राम, निवासी बधाण दनपौं भतरोंजखान अल्मोड़ा ने थाना भतरोंजखान में आकर तहरीर दी कि घर का सामान ले जाते समय लगभग 35 से 40 लोगों ने मारपीट की और शराब की दुकान से बोलतें बाहर फेंककर कई लोगों को चोटिल कर डाला। उसने अपनी जेब से 10 हजार रुपये लूटे जाने का भी आरोप लगाया है। इस पर पुलिस ने सतीश उर्फ सैन्टी आदि कई आरापियों के विरुद्ध धारा 147, 148, 323, 336, 427, 392 व 307 भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत किया। मामले के संज्ञान में आने के बाद एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा व थानाध्यक्ष भतरोंजखान संजय पाठक को क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने एवं आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत एवं थानाध्यक्ष भतरोंजखान द्वारा पुलिस टीम गठित कर 14 नामजद आरोपियों को भतरौंजखान चैराहे से गिरफ्तार कर उनके खिलाफ पंजीकृत अभियोग में आवश्यक कार्यवाही की गई।
ये हैं गिरफ्तार आरोपी

1- विक्रम सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह, निवासी ग्राम चैना पोस्ट धौला देवी राजस्व क्षेत्र भनौली जिला अल्मोड़ा
2- मोहन सिंह पुत्र नन्दन सिंह, निवासी हीराडुंगरी एनटीडी चैकी कोतवाली अल्मोड़ा
3- सुरेन्द्र सिंह पुत्र स्व. नारायण सिंह, निवासी हरिप्रिया विहार फेस 2 भगवानपुर कुसुमखेड़ा हल्द्वानी जिला नैनीताल
4- गोविन्द सिंह पुत्र दान सिंह निवासी मौसी कनोड़ी, तहसील चैखुटिया, जिला अल्मोड़ा
5- अंकित उर्फ अमित रावत पुत्र वीर सिंह रावत निवासी जरूरी बाजार, रानीखेत, अल्मोड़ा
6- प्रताप सिंह पुत्र मंगल सिंह, निवासी ग्राम खुमाड़ सल्ट, जिला अल्मोड़ा
7- संजय सिंह पुत्र गोविन्द सिंह, निवासी रानीधारा टॉप एनटीडी चैकी, कोतवाली अल्मोड़ा
8- देवसिंह पुत्र प्रताप सिंह, निवासी ग्राम सैलाकोट, पोस्ट दोड़म, तहसील भनोली, जिला अल्मोड़ा
9- हरीश पुत्र स्व. नारायण सिंह, निवासी ग्राम गैलाकोट, थाना लमगड़ा, जिला अल्मोड़ा
10- दिनेश लाल वर्मा पुत्र जगत लाल वर्मा, निवासी घुघलिया महर चैखुटिया, अल्मोड़ा
11- पंकज सिंह पुत्र राम सिंह निवासी आराखेत, थाना लमगड़ा, जिला अल्मोड़ा
12- महेन्द्र सिंह बिष्ट पुत्र आनन्द सिंह बिष्ट, निवासी ग्राम सलालखोला, थाना द्वाराहाट, जिला अल्मोड़ा
13- करन दुर्गापाल पुत्र दिनेश चन्द्र दुर्गापाल, निवासी दुगालखोला थाना कोतवाली अल्मोड़ा
14- हरीश सिंह पुत्र मोती सिंह, निवासी ग्राम व पोस्ट भिलकोट थाना बैजनाथ, जिला बागेश्वर
ये रही पुलिस टीम

पुलिस उपाधीक्षक तिलक राम वर्मा, थानाध्यक्ष भतरौजखान संजय पाठक, प्रभारी चैरी भिकियासैण मदन मोहन जोशी, आरक्षी महेन्द्र सिंह, दीवान बिष्ट, शमीम अहमद, मनोज रावत, महेन्द्र सिंह, विरेन्द्र सामन्त व उपासना शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती