नोएडा की गालीबाज महिला के बाद अब पत्थरबाज महिलाओं का वीडियो वायरल

⏩ पहले खड़ी कार पर मारी टक्कर, फिर चालक से ही अभद्रता ⏩ ईंट-पत्थर हाथ में ले मारने दौड़ी युवती सीएनई डेस्क नोएडा में एक…

⏩ पहले खड़ी कार पर मारी टक्कर, फिर चालक से ही अभद्रता

⏩ ईंट-पत्थर हाथ में ले मारने दौड़ी युवती

सीएनई डेस्क

नोएडा में एक गालीबाज महिला के बाद अब सोशल मीडिया में लखनऊ से दो पत्थरबाज महिलाओं का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक एक महिला और उसकी मां एक कार चालक से जमकर अभद्रता करती दिख रही हैं। यही नहीं, वह हाथों में पत्थर लेकर चालक को मारने भी दौड़ती दिख रही हैं।

जानकारी के अनुसार यह वीडियो गौतमपल्ली थाना क्षेत्र के जियामऊ पेट्रोल पंप का बताया जा रहा है। यहां एक दबंग महिला जमकर गुंडागर्दी का नमूना पेश कर रही है, जिसमें उसकी मां भी उसका साथ देते दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है कि पहले मां-बेटी की कार ने एक खड़ी कार में टक्कर मार दी, जिसके बाद माफी मांगने की बजाए यह महिलाएं कार चालक के साथ ही अभद्रता पर उतारू हो गईं।

आस-पास मौजूद लोगों ने इस पूरे मामले का वीडियो भी बना लिया। जिसमें साफ दिख रहा है कि यह महिलाएं चालक को ईंट-पत्थर मारने पर उतारू हैं। कार चालक बड़ी निनम्रता से उनसे बात कर रहा है, लेकिन इनमें से एक महिला, जो कि वृद्ध महिला की बेटी है का गुस्सा सातवें आसमान में है। वह गालियां दे रही है, कार चालक को दौड़ा रही है। यही नहीं, जब लोग कार चालक के समर्थन में दिखे तोमां-बेटी उनके साथ भी अभद्रता पर उतारू हो गई।

यह था पूरा मामला

पेट्रोल पंप पर एक युवती और उसकी मां कार लेकर पेट्रोल भरवाने आयी थीं। लोगों का कहना है कि उनकी कार में हैंड-ब्रेक नहीं लगा था, जिस कारण कार ढलान पर होते हुए पीछे खड़ी एक कार से टकरा गई। जिससे दूसरी कार का शीशा भी टूट गया। जब युवक ने उन्हें इस बात के लिए टोका तो युवती और उसकी मां का गुस्सा भड़क उठा। वह दोनों युवक से अभद्रता पर उतारू हो गईं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *