PCO चलाने वाला रातों-रात बन गया शिक्षक, पेपर लीक में हुई 29वीं गिरफ्तारी

देहरादून| UKSSSC पेपर लीक मामले में Uttarakhand STF ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए कुमाऊं मंडल के चंपावत जिले के लोहाघाट से एक और गिरफ्तारी की…

देहरादून| UKSSSC पेपर लीक मामले में Uttarakhand STF ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए कुमाऊं मंडल के चंपावत जिले के लोहाघाट से एक और गिरफ्तारी की है। पेपर लीक मामले में एसटीएफ की ओर से यह 29वीं गिरफ्तारी है।

एसटीएफ के मुताबिक, कुमाऊं मंडल के चंपावत जिले के लोहाघाट में एक पीसीओ चलाने वाला व छोटे-मोटे इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचने वाले को गिरफ्तार किया है, यह व्यक्ति रातों-रात शिक्षक बन गया। इस मामले में उत्तराखंड एसटीएफ ने कुमाऊं के दो रिजॉर्ट में हुई नकल की पोल खोलते हुए पीसीओ (PCO) चलाने से लेकर छोटे इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बेचते हुए अध्यापक बने राजकीय प्राथमिक विद्यालय, लोहाघाट के बेसिक शिक्षक बलवंत सिंह रौतेला को गिरफ्तार किया है।

सामूहिक पेपर लीक में दो रिजॉर्ट में इकट्ठा हुए 55-60 स्टूडेंट्स को नकल करने वाले शशिकांत के बाद उसका दाहिना हाथ बलवंत गिरफ्तार हुआ है।

अब तक 29 लोग गिरफ्तार – अभियुक्तों के नाम

1- शूरवीर सिंह चौहान
2- कुलवीर सिंह (स्वामी डेल्टा कोचिंग सेन्टर करनपुर देहरादून)
3- मनोज जोशी पीआरडी (पीआरडी पूर्व कर्मचारी UKSSSC रायपुर देहरादून)
4- गौरव नेगी
5- जयजीत दास (प्रोग्रामर, प्रिंटिंग प्रेस लखनऊ यूपी)
6- मनोज जोशी कनिष्ठ सहायक (कनिष्ठ सहायक सितारगंज न्यायालय ऊधमसिंहनगर)
7- अभिषेक वर्मा (कर्मचारी प्रिंटिंग प्रेस लखनऊ यूपी)
8- दीपक चौहान (मेडिकल यूनिवर्सिटी हे.न.ब. सेलाकुई में संविदा कर्मचारी)
9- भावेश जगूडी (मेडिकल यूनिवर्सिटी हे.न.ब. सेलाकुई में संविदा कर्मचारी)
10- दीपक शर्मा
11- अमरीष कुमार (उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी ऊधमसिंहनगर में नियुक्त)
12- महेन्द्र चौहान (कनिष्ठ सहायक नैनीताल न्यायालय में)
13- हिमांशु काण्डपाल (कनिष्ठ सहायक रामनगर न्यायालय में)
14- तुशार चौहान
15- गौरव चौहान (अपर निजी सचिव, सचिवालय उत्तराखण्ड)
16- सूर्य प्रताप (अपर निजी सचिव, सचिवालय उत्तराखण्ड)
17- उत्तरकाशी में तैनात शिक्षक तनुज शर्मा निवासी रायपुर
18- उत्तरकाशी जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत
19- अंकित रमोला निवासी उत्तरकाशी नौगांव
20- धामपुर निवासी जूनियर इंजीनियर ललित राज शर्मा
21- चंदन सिंह मनराल
22- जगदीश गोस्वामी पुत्र गोपाल बाबू गोस्वामी निवासी चांदी खेत पोस्ट ऑफिस गनाई थाना चौखुटिया जिला अल्मोड़ा
23- दिनेश चंद्र जोशी पंतनगर यूनिवर्सिटी में रिटायर्ड अधिकारी A. E. O. निवासी कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी
24- केंद्रपाल पुत्र भीम सिंह निवासी टीचर कॉलोनी धामपुर उत्तर प्रदेश।
25- RIMS कंपनी का कर्मचारी प्रदीप पाल निवासी बाराबंकी उत्तर प्रदेश
26- आरआईएमएस कंपनी लखनऊ (RIMS Company Lucknow) का मालिक राजेश चौहान
27- शशिकांत उत्तर प्रदेश के चंदौली निवासी, वर्तमान पता हल्द्वानी
28- विपिन बिहारी उत्तर प्रदेश सीतापुर (RMS कंपनी लखनऊ का पूर्व कर्मचारी)
29- राजकीय प्राथमिक विद्यालय, चंपावत लोहाघाट के बेसिक शिक्षक बलवंत सिंह रौतेला

ये है मामला

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने स्नातक स्तरीय परीक्षा गत वर्ष दिसंबर में कराई थी। इसके बाद से ही लगातार इसमें धांधली की बात सामने आ रही थी। बीती 22 जुलाई को मुख्यमंत्री के निर्देश पर रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। तब इसकी जांच एसटीएफ को सौंपी गई। इसके बाद से ही एसटीएफ कड़ियां जोड़कर पूरे मामले की जांच में जुटी है। इस मामले में अब तक 29 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

यह भी पढ़े :हल्द्वानी : दो दोस्तों ने साथ में छलकाए जाम, झगड़ा हुआ तो एक दोस्त ने दूसरे को उतार दिया मौत के घाट


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *