HomeBreaking Newsउत्तराखंड : यहां किन्नर ने प्रसूता के पेट पर मारी लात, लोगों...

उत्तराखंड : यहां किन्नर ने प्रसूता के पेट पर मारी लात, लोगों ने जमकर की धुनाई

देहरादून| उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां एक किन्नर ने प्रसूता के पेट में लात मार दी। वजह बधाई के बदले इनाम ना देना पाया गया। गुस्साए स्थानीय नागरिकों ने किन्नर की जमकर धुनाई कर दी। मामला कोतवाली पहुंचा, जहां किन्नरों की ओर से माफी मांगने के बाद मामला शांत हुआ।

मिली जानकारी के मुताबिक, ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बनखंडी कुएं वाली गली निवासी विपिन सैनी ने बताया कि उनकी पत्नी ने शिशु को जन्म दिया है। आपरेशन के बाद वह अपनी पति पत्नी और नवजात को बीते रोज घर लेकर आए थे। सोमवार की सुबह वह अपने काम पर चले गए। दोपहर करीब 12 बजे किन्नरों की टोली उनके घर पहुंची और बधाई के बदले 51 हजार रुपए मांगे।

विपिन सैनी के मुताबिक चिकित्सालय में पहले ही काफी खर्च हो चुका था। इसलिए उनकी पत्नी ने इतनी बड़ी धनराशि देने में असमर्थता जताई। जिस पर वहां मौजूद किन्नर विवाद करने लगे। विवाद के दौरान ही एक किन्नर ने उनकी पत्नी के पेट पर लात मार दी।

पत्नी ने फोन करके उन्हें मामले की जानकारी दी, जिस पर वह घर पहुंचे। वह इनाम के तौर पर 51 सौ रुपया देने को तैयार थे। इस बीच वहां मौजूद गुस्साए लोगों ने महिला के पेट में लात मारने वाले किन्नर की जमकर धुनाई कर दी और इन सभी को लेकर कोतवाली पहुंच गए।

कोतवाली के बाहर दोनों पक्षों के बीच समझौता

कोतवाली में किन्नरों की ओर से विपिन सैनी और महिला से माफी मांगी गई। जिसके बाद मामला शांत हुआ। कोतवाली में दिवस अधिकारी उप निरीक्षक शिव प्रसाद डबराल ने बताया कि दोनों पक्ष कोतवाली आए थे। मामले की लिखित शिकायत नहीं दी गई। कोतवाली के बाहर ही दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया।

यह भी पढ़े: उत्तराखंड : विधानसभा भर्ती में गड़बड़ी पर सीएम धामी का बड़ा बयान, कहीं ये बातें

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments