⏩ मौसम विभाग ने बारिश को लेकर जारी किया 05 दिवसीय पूर्वानुमान
उत्तराखंड के अधिकांश जनपदों में खिल रही चटख धूप के बीच मौसम विभाग ने लेटस्ट अपडेट जारी किया है। जिसके अनुसार अगले चार रोज तक बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है।
मौसम विभाग से जारी सूचना के अनुसार शुक्रवार 26 अगस्त, 2022 की देर शाम से 30 अगस्त, 2022 तक प्रदेश के तमाम मैदानी व पहाड़ी जनपदों में कहीं हल्की, कहीं मध्यम तो कहीं तीव्र बारिश होगी। 26 अगस्त को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर व पिथौरागढ़ के कुछ स्थानों पर हल्की व मध्यम बारिश हो सकती है। 27 अगस्त को देहरादून, टिहरी व नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। वहीं तीव्र गर्जन के साथ ही आकाशीय बिजली चमकेगी।
28 अगस्त को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर व विथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। 29 अगस्त को नैनीताल, देहरादून, पौड़ी तथा बागेश्वर कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। 30 अगस्त को पिथौरागढ़ तथा बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है।
यह भी पढ़े : बोले गुलाम नबी आजाद ”गैर अनुभवी चापलूसों का ग्रुप है कांग्रेस”, सौंपा इस्तीफा
अल्मोड़ा जनपद का जिक्र क्यों नहीं किया जाता ?
मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून द्वारा बार-बार जारी बारिश के अपडेट में अल्मोड़ा जनपद का बहुत कम या ना के बरामद जिक्र किया जाता है। जबकि अल्मोड़ा जनपद में भी कभी भारी, मध्यम व हल्की बारिश का क्रम जारी रहता है। ऐसे में बहुत से लोग यह सवाल कर रहे हैं कि क्या कारण है कि बारिश को लेकर जारी चेतावनी में लंबे समय से मौसम विभाग अल्मोड़ा जनपद को लेकर अपडेट जारी नहीं करता है। यह मामला संपूर्ण जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है।