देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है, आयुर्वेद निदेशक डॉ. अरुण कुमार त्रिपाठी ने दो चिकित्सकों डॉ. कृष्णकान्त पाण्डेय व डॉ. अनिल कुमार अग्रवाल की निदेशालय से सम्बद्धता समाप्त कर दी है। दोनों को मूल तैनाती स्थान के लिए कार्यमुक्त कर दिया है।
निदेशक डॉ. अरुण कुमार त्रिपाठी के आदेश मुताबिक, निदेशालय के आदेश संख्या-160-66 / जी- 125/2021-22 / अधि. दिनांक 05.4.2022 एवं शासकीय आदेश संख्या-1107/XL-1 / 2022-175 / 2010 टी.सी. -5 दिनांक 30.5.2022 जिसके द्वारा विभाग में मूल तैनाती स्थानों से अन्यत्र चिकित्सालयों / कार्यालयों में सम्बद्ध कार्मिकों की सम्बद्धतायें तत्काल प्रभाव से समाप्त किये जाने के आदेश निर्गत किये गये हैं, के अनुपालन में आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवा निदेशालय में सम्बद्ध डा. कृष्णकान्त पाण्डेय एवं डा. अनिल कुमार अग्रवाल चिकित्साधिकारी को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त करते हुए निर्देशित किया जाता है कि तत्काल मूल तैनाती स्थान / चिकित्सालय में कार्यभार ग्रहण करना सुनिश्चित करें।
यह भी पढ़े – ऐसा क्या कर दिया IAS ने जो महज 6 दिन ही रह पाए DM, जानिए अफसर की पूरी कहानी
उक्त चिकित्साधिकारियों द्वारा निस्तारित किये जाने वाला कार्य अग्रिम आदेशों तक क्रमशः डा. के. एस. नपलच्याल, संयुक्त निदेशक (डा. पाण्डेय से सम्बन्धित कार्य) एवं डा. एम. पी. सिंह, संयुक्त निदेशक (डा. अग्रवाल से सम्बन्धित कार्य) द्वारा सम्पादित किया जायेगा।
यह भी पढ़े : ‘ये क्या नौटंकी है मोदी जी’, लुकआउट नोटिस पर भड़के सिसोदिया, PM का पुराना वीडियो भी जारी किया