HomeUttarakhandAlmoraAlmora: नियम तोड़ने पर कार चालक गिरफ्तार, 03 वाहन सीज, 09 चालान

Almora: नियम तोड़ने पर कार चालक गिरफ्तार, 03 वाहन सीज, 09 चालान

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस/यातायात पुलिस की पैनी निगाह है। नियमों को ठेंगा दिखाने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही है। इसी सिलसिले में एक कार चालक को गिरफ्तार कर लिया जबकि अलग-अलग मामलों 09 वाहनों का चालान किया।

इंटरसेप्टर प्रभारी जीवन सामंत ने अपनी टीम के साथ चेकिंग के दौरान लोधिया के पास पिथौरागढ़ से हल्द्वानी जा रही ट्राइबर कार संख्या यूके 04एडी 9504 के चालक भूपेश भट्ट पुत्र तारा दत्त भट्ट निवासी ग्राम बालातरी, पोस्ट कमत, गंगोलीहाट, जनपद पिथौरागढ़ को शराब के नशे में वाहन चलाते पाया और उसे गिरफ्तार करते हुए वाहन को सीज कर लिया। साथ ही वाहन चालक के ड्राइविंग लाइसेंस को निरस्तीकरण को भेजा गया।
नो पार्किंग में वाहन सीज

चेकिंग के दौरान रघुनाथ सिटी मॉल के पास नो पार्किंग जोन मंे खड़ा बोलेरो वाहन संख्या यूके 01टीए 3503 को कहने पर भी चालक ने नहीं हटाया और न ही वह वाहन के कागज दिखा सका। इस कारण पुलिस ने वाहन को मौके पर सीज कर लिया।
रैश ड्राइविंग पर 07 चालान

चेकिंग के दौरान पुलिस ने मोटरसाइकिल संख्या यूके 01सी 8657 अपाची को ट्रिपल राइडिंग व रैश रैश ड्राइविंग करने पर सीज कर लिया। इसके अलावा रैश ड्राइविंग करने पर कुल 07 चालान किए गए।

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments