उत्तराखंड न्यूज : चंपावत की 264 आशाओं को काम पर वापस लिया जाना आशाओं के आंदोलन की जीत: डॉ कैलाश पाण्डेय

कोरोना फ्रंट वारियर्स आशाओं को दस हजार रुपए लॉकडाउन भत्ता व मासिक वेतन फिक्स करो हल्द्वानी। “जिला चंपावत के सीएमओ द्वारा आशाओं को काम पर…

दु:खद: 12 साल पूर्व आपदा में इकलौता पुत्र खोया, आज खुद का काल बना बोल्डर

कोरोना फ्रंट वारियर्स आशाओं को दस हजार रुपए लॉकडाउन भत्ता व मासिक वेतन फिक्स करो

हल्द्वानी। “जिला चंपावत के सीएमओ द्वारा आशाओं को काम पर वापस लिया जाना आशाओं के आंदोलन की जीत है” यह बात ऐक्टू से संबद्ध उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन के प्रदेश महामंत्री डॉ कैलाश पाण्डेय ने कही। गौरतलब है कि चम्पावत की 264 आशाओं को अपने काम का दाम मांगने के कारण निकाल दिया गया था। जिसके पश्चात आशाओं ने राज्यव्यापी आंदोलन छेड़ दिया था।
उन्होंने कहा कि, “आशाओं के राज्यव्यापी आंदोलन के दबाव में चम्पावत की आशाओं को काम पर बहाल करने का आदेश जारी किया गया है। इस एकता और संघर्ष का जज़्बा दिखाने के लिए सभी आशाएँ बधाई की पात्र हैं।”
उन्होंने कहा कि, “अब सरकार को कोरोना योद्धा आशाओं को दस हजार रुपए लॉकडाउन भत्ता देने की तत्काल घोषणा करनी चाहिए और बिना वेतन के काम कर रही आशाओं को मासिक वेतन देने की घोषणा करनी चाहिए।”
यूनियन प्रदेश महामंत्री ने कहा कि, “आशाओं ने कभी भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिये गए किसी भी काम से इंकार नहीं किया चाहे सामान्य काल हो या कोरोना काल। आशाओं ने सिर्फ अपने काम का मेहनताना मांगा है जो सरकार देना नहीं चाहती। सवाल यह है कि आखिर कब तक आशाएँ बंधुवा मजदूरों की भांति बिना वेतन काम करती रहेंगी। सरकार को इसका जवाब देना होगा।”
उन्होंने मांग की कि, “आशाओं को जब तक मासिक वेतन नहीं मिलता तब तक अन्य स्कीम वर्करों की भांति उनको भी मासिक मानदेय दिया जाय। और लॉकडाउन भत्ता दस हजार रुपए पंद्रह दिन के भीतर आशाओं के खातों में डाला जाय अन्यथा की स्थिति में आशाओं को आंदोलन में उतरना पड़ेगा।”


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *