बागेश्वर। हरेला पर्व पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का कांडा इंटर कालेज में पौधारोपण का कार्यक्रम सूर्यास्त के बाद पेड ना रोपने की सामाजिक परम्परा के कारण सिरे नही चढ़ सका। पांडेय को पहुंचने में देर होने के कारण पेड़ तो नहीं लगा। लेकिन उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संदेश जरूर दिया। शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने कहा कि पहले की पीढ़ी की तुलना आज की पीढ़ी पर्यावरण के प्रति ज्यादा सजग है। शिक्षा मंत्री ने भविष्य की शिक्षा योजना के बारे में भी बात की उन्होंने कहा कि सरकार की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर प्रदेश के सभी 95 विकासखंडों में अंग्रेजी माध्यम के दो-दो स्कूल खोलने जा रही है।
इससे राज्य में 95 छोटे-छोटे नए शिक्षा हब विकसित होंगे। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को जिले की शिक्षा व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। वहीं दूसरी ओर शिक्षा मंत्री को अपने बीच पाकर कार्यकर्ता इतने उत्साहित दिखे की कुछ देर के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को भूल गये।
कुछ लोगों का तो कहना है कि नोबेल कोरोना काल में कही पर भी भीड़ इकट्ठी करना जानलेवा साबित हो सकता है वहीं दूसरी ओर अगर सरकार ही भीड़ इकट्ठा करने वाले कार्यक्रम करें तो फिर सवाल उठना तो लाज़मी है।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, बागेश्वर विधायक चंदन राम दास, कपकोट विधायक बलवंत भौर्याल , कपकोट ब्लाक प्रमुख गोविंदा दानू, भाजपा जिला अध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।