- डीएम ने कार्यशाला का किया शुभारंभ
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिलाधिकारी रीना जोशी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में होम स्टे योजना को आगे बढ़ाया जा रहा है। गुणवत्ता सुधार में रूरल बिजनेस इंक्यूवेटर की महत्वपूर्ण भूमिका है। होम स्टे संचालक इसका भरपूर लाभ उठाएंगे। रोजगार और पलायन को रोकने में लघु और मझौले उद्योगों के साथ ही होमस्टे योजना भी लाभप्रद साबित होगी।
सोमवार को डीएम ने होम स्टे योजना के तहत रूरल बिजनेस इंक्यूवेटर ओरीएंटेशन कार्यशाला का शुभारंभ किया। डीएम ने कहा कि राज्य पर्यटन प्रदेश है। जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। प्रदेश में निरंतर पर्यटन विकास हो रहा है। ऐसे में पर्यटन को बढावा देने के लिए होमस्टे की महत्वपूर्ण भूमिका है। शहरी क्षेत्रों की भागदौड़ भरी दिनचर्या से पर्यटक कुछ दिन चैन से बिताने के लिए पहाडों की ओर रूख करते हैं। दूर व एकांत में प्रवास करना पसंद करते हैं। संस्कृति, पारंपरिक भोजन आदि उन्हें पसंद आता है। होमस्टे में उन्हें घर जैसा माहौल व भोजन मिले यह आवश्यक हैं। उन्होंने होमस्टे स्वामियों से कहा कि वहरूरल बिजनेस इंक्यूवेटर से जुड़ेंगे। होमस्टे की अच्छी फोटोसूट, लोकेशन व अन्य प्राकृतिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियां अपलोड करें। पर्यटक आफलाइन के साथ-साथ आनलाइन भी उन्हें सर्च कर सकेंगे।