बरेली : पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक अशोक कुमार दो दिवसीय दौरे पर, किया विन्डो ट्रेलिंग का निरीक्षण

बरेली। महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे अशोक कुमार मिश्र ने अपने दो दिवसीय इज्जतनगर मंडल के दौरे के प्रथम दिवस बरेली सिटी-कासगंज-मथुरा छावनी रेल खंड का विन्डो…

बरेली। महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे अशोक कुमार मिश्र ने अपने दो दिवसीय इज्जतनगर मंडल के दौरे के प्रथम दिवस बरेली सिटी-कासगंज-मथुरा छावनी रेल खंड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। आज दूसरे दिवस महाप्रबन्धक ने इज्जतनगर मंडल कार्यालय के सभाकक्ष में समीक्षा बैठक के तदोपरांत कासगंज-फर्रुखाबाद-कानपुर अनवरगंज रेल खंड का गहन निरीक्षण किया।

कासगंज-फर्रुखाबाद-कानपुर अनवरगंज रेल खंड के निरीक्षण के दौरान उन्होंने फर्रुखाबाद एवं कन्नौज रेलवे स्टेशनों पर रेल प्रशासन द्वारा प्रदान की जा रही यात्री सुख-सुविधाओं का भी गहन निरीक्षण कर उनको सुदृढ़ करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उक्त निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक, इज्जतनगर आशुतोष पंत एवं शाखा अधिकारी साथ में थे।

समीक्षा बैठक में उपस्थित मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) विवेक गुप्ता, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) राजीव अग्रवाल एवं सभी शाखा अधिकारियों को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे अशोक कुमार मिश्र ने सभी अधिकारियों का आवाह्न किया की कि वे कड़ी मेहनत से अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करें।

उन्होंने सलाह दी की वे हर संभव प्रयास करें कि जो भी महत्वपूर्ण कार्य उन्हें संपादित करने है, वे हर हाल में समय से पूरे हो। कार्यों के संपादन में मितव्ययता को भी पूर्णरूपेण ध्यान में रखा जाये। प्रत्येक रेल कर्मचारी क्या-क्या कार्य कर रहा है, उसका लेखा-जोखा रखा जाये।

उन्होंने सभी रेल अधिकारियों को सलाह दी कि वे मैन्युअलों को पढ़कर अपना ज्ञान अद्यतन रखें तथा जब भी उनके द्वारा विस्तृत निरीक्षण किया जाये तो कार्य क्षेत्र में तैनात अधीनस्त रेल कर्मचारियों से प्रश्न पूछकर यह जानने का प्रयास करें कि वे अपना कार्य संपादन मेहनत से कर रहे हैं अथवा नहीं। साथ ही अच्छी कार्य योजना को भी अपनी कार्य स्थल पर सुनिश्चित करें। महाप्रबंधक ने सभी रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को समय से कार्यालय पहुँचने की हिदायत भी दी।

इसके पूर्व मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने महाप्रबंधक का स्वागत किया तथा पावर प्वाइंट प्रजेंटेंशन के माध्यम से इज्जतनगर मंडल के विभिन्न विभागों जैसे-इंजीनियरिंग, याँत्रिक, वाणिज्य, सिग्नल एवं दूरसंचार, कार्मिक, टीआरडी इत्यादि द्वारा निष्पादित कार्यकलापों की विस्तृत जानकारी देते हुए मंडल की आर्थिक उपलब्धियों की जानकारी दी। महाप्रबंधक मिश्र ने मंडल के आधारभूत संरचना, कार्यप्रणाली एवं माल लदान को सुदृढ़ करने के निमित महत्वपूर्ण सुझाव दिये।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *