HomeUttarakhandUdham Singh Nagarरुद्रपुर ब्रेकिंग : केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने दिया मौन धरना

रुद्रपुर ब्रेकिंग : केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने दिया मौन धरना

रुद्रपुर। केंद्र की भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों के चलते कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी की पूछताछ के विरोध में रुद्रपुर स्थित अम्बेडकर पार्क में जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से मौन धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी समेत कांग्रेस के विधायक व कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।

सोनिया गांधी से ईडी द्वारा की जा रहा पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस

बताते चलें कि कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी द्वारा की जा रहा पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस द्वारा केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ संसद से सड़क तक संग्राम जारी है आज इसी क्रम में जनपद ऊधम सिंह नगर के जिला मुख्यालय स्थित अम्बेडकर पार्क में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हजूम उमड़ पड़ा। जहां उन्होंने मौन व्रत रखकर विरोध जताया। इस विरोध में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी समेत विधायक व कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने आरोप लगाया कि केन्द्र की भाजपा सरकार बदले की भावना से विपक्ष के नेताओं के खिलाफ जानबूझकर कार्रवाई कर रही है। राजनीतिक स्वार्थों की खातिर ईडी का दुरूपयोग कर लोकतंत्र को कुचला जा रहा है और जनता का ध्यान महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों से भटकाने की कोशिश की जा रही है।

भाजपा की गलत नीतियों को कांग्रेस जनता के साथ मिलकर मुकाबला करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार रवैया इस बार हिटलर साही के जैसे बना हुआ है तथा पूरी मनमानी पर उतारू है। भाजपा की दमनकारी नीतियों का कांग्रेस डटकर मुकाबला करेगी।

कारगिल युद्ध : मां भारती की आन, बान व शान का दिन

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments