सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जनपद में आपदा के दौरान त्वरित राहत एवं बचाव कार्य करने के लिए जिलाधिकारी वंदना ने जनपद में गठित इन्सीडेंट रिस्पॉन्स सिस्टम (आइआरएस) में नामित अधिकारियों के साथ बैठक की। इन अधिकारियों से उनके दायित्व की जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने बताया कि 29 जुलाई को मॉक ड्रिल के जरिये इंसीडेंट रिस्पॉन्स सिस्टम की कार्यप्रणाली परखी जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ आपदाग्रस्त क्षेत्र में तत्काल राहत एवं बचाव कार्य करना सुनिश्चित करें, ताकि घटित आपदा से होने वाले नुकसान को कम किया जा सकें। साथ ही आईआरएस टीम में नामित सभी अधिकारियों से हर समय सतर्क एवं मुस्तैद रहने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि 29 जुलाई को होने वाली मॉक ड्रिल में समूचे आपदा रेस्पॉन्स तंत्र की कार्य प्रणाली परखी जाएगी। उन्होंने कहा कि रघुनाथ सिटी मॉल में भूकंप एवं जीआईसी अल्मोड़ा में भूस्खलन की मॉक ड्रिल की जाएगी। उन्होंने उपकरणों की जांच एवं अन्य सामाग्री के बारे में लगातार अपडेट करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने आपदा से संबंधित अधिकारियों एवं गठित आर्इआरएस सिस्टम में नामित अधिकारियों के नाम, मोर्बाइल नंबर तथा पते को भी ससमय अपडेट रखने के निर्देश दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया, मेजर निर्णय नाथ ( 22 राजपूत बटालियन), डिप्टी कमांडर एनडीआरएफ, डीडीओ केएन तिवारी, एसडीएम सदर गोपाल सिंह चौहान, सीओ विमल प्रसाद समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।