Bageshwar: बारिश से 08 सड़कें बंद, 03 मकान व पेयजल योजना क्षतिग्रस्त

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले में बारिश का दौर जारी है। शुक्रवार की रात हुई बारिश से आठ सड़कें बंद हैं। इससे लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। इसके अलावा तीन मकान तीक्ष्ण व आंशिक क्षतिग्रस्त हो गए हैं। नगर पेयजल योजना क्षतिग्रस्त होने से नगर में पानी का संकट भी गहराया गया है। विभाग वैकल्पिक व्यवस्था में जुट गया है।

जिला आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बारिश के चलते बागेश्वर-दफौट, काफलीगैर-खौलसीर, सौंग-खलीधार, भानी-हरसिंग्याबगड़, पोथिंग-शोभाकुंड, कपकोट-पिंडर, कपकोट-कर्मी तथा शामा-नाकुड़ी मार्ग मलबा आने से बंद हैं। इसके अलावा गरुड़ तहसील में अतिवृष्टि के कारण ग्वाड़ पजेना निवासी किशन राम पुत्र शेर राम तथा कपकोट तहसील के पौसारी निवाासी गंगा राम पुत्र दीवान राम का मकान तीक्ष्ण क्षतिग्रस्त हो गया है। बागेश्वर तहसील के चैरा निवासी मोहन सिंह पुत्र उत्तम सिंह का मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है। बारिश के चलते नगरीय मजियाखेत पेयजल योजना क्षतिग्रस्त होगा है।
इस कारण तहसील मार्ग, सैंज, मजियाखेत में आपूर्ति बाधित है। विभाग टैंकरों के माध्मय से इन स्थानों में पेयजल आपूर्ति करेगा। इधर जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि बंद मार्ग खोलने के लिए जेसीबी भेजी गई है। जल्द मार्ग खोल दिया जाएगा।