HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी : दि मास्टर्स स्कूल की अंजली ने किया विद्यालय टॉप, वीरेंद्र...

हल्द्वानी : दि मास्टर्स स्कूल की अंजली ने किया विद्यालय टॉप, वीरेंद्र को दूसरा स्थान

हल्द्वानी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार को बारहवीं बोर्ड के नतीजे घोषित किए, जिसमें लड़कियों ने एक फिर से बाजी मारी। लड़कियों का उतीर्ण प्रतिशत 94.54 रहा जबकि लड़कों का 91.25 फीसदी रहा।

जिसमें दि मास्टर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल पनियाली कठघरिया का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। CBSE रिजल्ट में 12वीं की अंजली ने 95.4% के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया है। जबकि वीरेंद्र लाल ने 94% के साथ द्वितीय और श्वेता आगरी 91.2% के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। तो वहीं काव्यांश आर्य ने 84% के साथ चौथे स्थान पर रहे।

विद्यालय निदेशक प्रमोद सिंह तोलिया व प्रबंधक चंदन सिंह रैक्वाल एवं अकादमिक निदेशक नेहा बेस्ट रैक्वाल तथा प्रधानाचार्य रमेश मेहरा ने समस्त स्टाफ व विद्यार्थियों को सफल परिणाम के लिए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

PSN School CBSE Result – 12th में सुजल जायसवाल और 10th में कोमल खाती ने किया स्कूल टॉप

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments