हल्द्वानी। ‘The Roots of Education are Bitter But the Fruit is Sweet’ की कहावत को PSN – The Persistent Students Nest Sr. Sec. School – लामाचौड़, हल्द्वानी के विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत से CBSE की बोर्ड परीक्षा में चरितार्थ कर दिखाया।
सीनियर सेकेंडरी वर्ग (कक्षा 12) में सुजल जायसवाल 94% अंकों के School Topper रहे तो वहीं विज्ञान संकाय में चारु खाती 89.2% के साथ अपने वर्ग में तथा खुशप्रीत कौर 90.4% के साथ वाणिज्य संकाय में Topper रहीं ।
सेकेंडरी वर्ग (कक्षा 10) में कोमल खाती 95% अंकों के साथ सबसे अग्रणी रहीं, हर्षिता निगल्टिया 89% अंक तथा पारस राज बिष्ट 86.4% अंकों के साथ School Topper रहे।
प्रधानाचार्य मोनिका मित्तल ने बताया की दोनों वर्गों में विद्यालय का परीक्षा फल 100% रहा। निदेशक अभिषेक मित्तल ने इस 100% परिणाम को छात्रों तथा शिक्षकगणों की मेहनत और जीवटता को समर्पित करते हुए Online-Offline पढ़ाई के कोरोना ग्रस्त काल को पीछे छोड़ आगे बढ़ने पर हार्दिक शुभकामनाएं दी।
विज्डम सीनियर सेकेंडरी स्कूल रिजल्ट : मनोज जोशी ने किया टॉप, निहारिका को दूसरा स्थान